
कार्य का मात्रक है ?
(A) वाट
(B) जूल
(C) न्यूटन
(D) एम्पियर
(B) जूल
प्रकाश वर्ष इकाई है ?
(A) समय की
(B) द्रव्यमान की
(C) दूरी की
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) दूरी की
पारसेक इकाई है ?
(A) द्रव्यमान की
(B) चुम्बकीय बल की
(C) समय की
(D) दूरी की
(D) दूरी की
निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है ?
(A) प्रकाश वर्ष
(B) अधि वर्ष
(C) चन्द्र माह
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) प्रकाश वर्ष
दाब का मात्रक है ?
(A) डाइन
(B) जूल
(C) वाट
(D) पास्कल
(D) पास्कल
ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?
(A) ऑप्टर
(B) कैण्डेला
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) कैण्डेला
मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
(A) 1965
(B) 1971
(C) 1991
(D) 1985
(B) 1971
खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
(A) जूल
(B) कैलोरी
(C) अर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) कैलोरी
विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?
(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) एम्पियर
(D) वाट
(C) एम्पियर
SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
(A) वाट
(B) ऑप्टर
(C) डायोप्टर
(D) न्यूटन
(C) डायोप्टर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments