
नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ?
(A) क्रोमियम
(B) सिलिकन
(C) यूरेनियम
(D) एल्युमिनियम
(C) यूरेनियम
शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ?
(A) विद्युत ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) पेशीय ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा
(C) पेशीय ऊर्जा
ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ?
(A) कोयला
(B) परमाणु
(C) जल
(D) सूर्य
(D) सूर्य
इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है ?
(A) कोयला
(B) सौर ऊर्जा
(C) प्राकृतिक गैस
(D) पेट्रोल
(B) सौर ऊर्जा
पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्त्रोत है ?
(A) सूर्य
(B) लकड़ी
(C) चन्द्रमा
(D) कोयला
(A) सूर्य
डेनमार्क को कहा जाता है ?
(A) उद्योगों का देश
(B) जल विद्युत का देश
(C) पवनों का देश
(D) खनिज पर्दार्थों का देश
(C) पवनों का देश
सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
(A) स्टील
(B) सिलिकॉन
(C) अबरख
(D) शीशा
(B) सिलिकॉन
सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं ?
(A) विद्युत ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा में
(D) ताप ऊर्जा में
(A) विद्युत ऊर्जा में
निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप नहीं किया जाता है ?
(A) LPG
(B) बायोगैस
(C) CNG
(D) कोयला
(C) CNG
प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ?
(A) स्टोमाटा
(B) जड़
(C) हरित लवक
(D) पत्ती
(C) हरित लवक
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments