
मालवा के शासक राजा भोज ने अपनी राजधानी किस स्थान पर बनवाई थी?
(A) होशंगाबाद
(B) विदिशा
(C) धार
(D) भोपाल
(C) धार
कला के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में सृजनात्मक श्रेष्ठता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) कालीदास सम्मान
(B) रजनी शर्मा पुरस्कार
(C) आहिल्या बाई पुरस्कार
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(A) कालीदास सम्मान
विक्रम पुरस्कार किस कार्य हेतु दिया जाता है?
(A) सरकारी कर्मचारियों को ईमानदारी के लिए
(B) खेलकूद में प्रोत्साहन के लिए
(C) वीरता के लिए
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(B) खेलकूद में प्रोत्साहन के लिए
मध्य प्रदेश में प्रति वर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य कहां आयोजित किया जाता है?
(A) भोपाल
(B) खजुराहो
(C) ग्वालियर
(D) इन्दौर
(B) खजुराहो
निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की ललित कलाओं का प्रतीक चिन्ह कौन सा नहीं है?
(A) नृत्य करती हुई महिला
(B) बौद्ध स्तूप
(C) शैव मन्दिर
(D) खजुराहो की मूर्तियां
(A) नृत्य करती हुई महिला
मध्य प्रदेश में नाट्यकला अकादमी कहां स्थापित है?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) उज्जैन
(D) उज्जैन
मध्य प्रदेश शासन द्वारा सुगम संगीत के लिए दिए जाने वाले एक लाख रुपए के राष्ट्रीय पुरस्कार का नाम बताइए?
(A) रजनी शर्मा पुरस्कार
(B) तानसेन पुरस्कार
(C) लतामंगेशकर पुरस्कार
(D) उस्ताद अलाउद्दीन खां पुरस्कार
(C) लतामंगेशकर पुरस्कार
साहित्य सृजन के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन सी फेलोशिप दी जाती है?
(A) के. बी. फेलोशिप
(B) मुक्तिबोध फेलोशिप
(C) अमृता शेरगिल फेलोशिप
(D) रजनी शर्मा फेलोशिप
(B) मुक्तिबोध फेलोशिप
हिन्दी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक कवि कौन माने जाते हैं?
(A) मुकुटधर पांडे
(B) त्रिभुवन पांडे
(C) लोचन प्रसाद पांडे
(D) दिनेश पांडे
(A) मुकुटधर पांडे
पुरस्कृत पुस्तक काला जल तथा शाल वनों के द्वीप के लेखक कौन हैं?
(A) उपेन्द्र सिंह
(B) शानी
(C) उदय शंकर सिंह
(D) अरुण कुमार सिंह
(B) शानी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments