
विख्यात तांबा क्षेत्र मलाजखंड किस जिले में स्थित है?
(A) सिवनी
(B) बालाघाटा
(C) नरसिंहपुर
(D) छिंदवाड़ा
(B) बालाघाटा
चूना पत्थर का सर्वाधिक उत्खनन मध्य प्रदेश के किस जिले में होता है?
(A) ग्वालियर
(B) धार
(C) सीधी
(D) जबलपुर
(D) जबलपुर
मन्दसौर का किला किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) महानदी
(B) शिवना नदी
(C) क्षिप्रा नदी
(D) ताप्ती नदी
(B) शिवना नदी
निम्नलिखित में से कौन सा नगर महाकाव्य काल का नहीं है?
(A) विराटपुरी
(B) उज्जयनी
(C) भोपाल
(D) महिष्मती
(C) भोपाल
प्राचीन काल में मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश तथा पूर्वी महाराष्ट्र का भाग किस नाम से जाना जाता था?
(A) सौराष्ट्र प्रदेश
(B) दंडकारण्य क्षेत्र
(C) मध्य देश
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(B) दंडकारण्य क्षेत्र
प्राचीन काल में मध्य प्रदेश की कौन सी नदी घाटी सभ्यता का केन्द्र रही ?
(A) नर्मदा घाटी
(B) सोन घाटी
(C) महानदी घाटी
(D) उपयुक्त सभी
(A) नर्मदा घाटी
15 वीं सदी में ग्वालियर पर किस वंश के शासक का अधिकार था?
(A) कुषाण वंश
(B) तोमर वंश
(C) नाग वंश
(D) शुंग वंश
(B) तोमर वंश
तात्या टोपे को मध्य प्रदेश के किस स्थान पर फांसी दी गई थी?
(A) शिवपुरी
(B) ग्वालियर
(C) सागर
(D) शिवनगर
(A) शिवपुरी
प्रसिद्ध उदयगिरि गुफा कहां है?
(A) धार
(B) जबलपुर
(C) होशंगाबाद
(D) विदिशा
(D) विदिशा
चौथी-पांचवीं शताब्दी में चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वितीय ने किस नगर जो अभी भी मध्य प्रदेश में है को अपनी राजधानी बनाया था?
(A) विदिशा
(B) उज्जयनी
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर
(B) उज्जयनी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments