
खरमौर पक्षी के लिए विख्यात मध्य प्रदेश का प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है ?
(A) माधव
(B) कान्हा
(C) सैलाना
(D) बांधवगढ
(C) सैलाना
राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष थे ?
(A) पं. हृदयनाथ कुंजरू
(B) डा. हिदायतुल्ला
(C) डा. फजल अली
(D) डा. के. एम. पनिकर
(C) डा. फजल अली
निम्नलिखित में से किस वृक्ष से गोंद प्राप्त होता है?
(A) बबूल
(B) छाबड़ा
(C) खैर
(D) सागौन
(A) बबूल
मध्य प्रदेश में तेंदू-पत्ता सर्वाधिक निम्नलिखित में से किस उद्योग में प्रयुक्त होता है?
(A) चमड़ा रंगने का उद्योग
(B) लाख उद्योग
(C) बीड़ी उद्योग
(D) गोंद उद्योग
(C) बीड़ी उद्योग
मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया था ?
(A) संजय राष्ट्रीय उद्यान
(B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
(D) बांधवगर राष्ट्रीय उद्यान
(C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
निम्नलिखित में से कौन सा नगर नर्मदा नदी के किनारे नहीं बसा है?
(A) नरसिंहपुर
(B) होसंगाबाद
(C) बुरहानपुर
(D) मण्डला
(C) बुरहानपुर
मध्य प्रदेश में औसत वार्षिक वर्षों में असमानता का प्रमुख कारण क्या है?
(A) समुद्र तट से दूरी
(B) समुद्र तल से ऊंचाई
(C) राज्य की भौतिक बनावट
(D) वनों का असमान वितरण
(C) राज्य की भौतिक बनावट
गोविन्द वल्लभ पंत सागर का विस्तार उत्तर प्रदेश व आधा मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में है। यह मध्य प्रदेश के किस जिले में है?
(A) सीधी
(B) रीवा
(C) शहडोल
(D) जबलपुर
(A) सीधी
सिवनी जिले में स्वतंत्रता संग्राम किसने प्रारम्भ किया था?
(A) जटार
(B) गुप्तेश्वर सिंह
(C) गणेश कुमार सिंह
(D) बिपिन बिहारी सिंह
(A) जटार
मध्य प्रदेश में सोयाबीन का उत्पादन निम्नलिखित में से किस जिले में सर्वाधिक होता है?
(A) सिवनी
(B) मुरैना
(C) मन्दसौर
(D) छतरपुर
(A) सिवनी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments