
मध्य प्रदेश की कौन सी परियोजना उत्तर प्रदेश के सहयोग से बनी है?
(A) चम्बल घाटी परियोजना
(B) केन बहुउद्देश्यीय परियोजना
(C) पेंच परियोजना
(D) कुरनाल परियोजना
(B) केन बहुउद्देश्यीय परियोजना
भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लि. की स्थापना मध्य प्रदेश के किस नगर में की गई है?
(A) जबलपुर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) इन्दौर
(C) भोपाल
नेशनल न्यूजप्रिंट एवं पेपर कारखाने का निर्माण मध्य प्रदेश के किस नगर में हुआ है?
(A) मन्दसौर
(B) होशंगाबाद
(C) देवास
(D) नेपानगर
(D) नेपानगर
वास्तुकला की प्रमुख पुस्तक समरांगण सूत्र के लेखक कौन हैं?
(A) हेमचन्द्र
(B) श्री हर्ष
(C) राजा भोज
(D) क्षेमेन्द्र
(C) राजा भोज
मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति कौन सी है?
(A) गोंड
(B) भील
(C) सहरिया
(D) कोल
(A) गोंड
मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौनसी फैलोशिप प्रदान करती है?
(A) अलाउद्दीन खां फैलोशिप
(B) अमृता शेरगिल फैलोशिप
(C) चक्रधर फैलोशिप
(D) श्रीकांत फैलोशिप
(C) चक्रधर फैलोशिप
डा. हरि सिंह गौर राज्य पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) चिकित्सा विज्ञान
(B) सामाजिक विज्ञान
(C) इञ्जीनियरिंग विज्ञान
(D) आधारभूत विज्ञान
(B) सामाजिक विज्ञान
कर्क रेखा मध्य प्रदेश के किस भाग से गुजरती है?
(A) मध्य भाग
(B) पूर्वी भाग
(C) पश्चिमी भाग
(D) दक्षिणी भाग
(A) मध्य भाग
नर्मदा घाटी विकास निगम किस वर्ष गठित किया गया?
(A) 1980 में
(B) 1981 में
(C) 1982 में
(D) 1983 में
(B) 1981 में
राष्ट्रीय रामलीला मेला मध्य प्रदेश के किस नगर में आयोजित किया जाता है?
(A) बालाघाट
(B) भोपाल
(C) शिवपुरी
(D) राजगढ
(B) भोपाल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments