
विवादास्पद नर्मदा सागर परियोजना के अंतर्गत नर्मदा सागर बांध खरगौन जिले में कहां निर्माणरत है?
(A) पुनासा
(B) नोहटा
(C) शाडोरा
(D) जतारा
(A) पुनासा
1नवम्बर 1956 से अब तक मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर लगातार सर्वाधिक काल तक कौन बने रहे?
(A) दिग्विजय सिंह
(B) रविशंकर शुक्ल
(C) श्यामाचरण शुक्ल
(D) प्रकाशचंद्र सेठी
(A) दिग्विजय सिंह
पुरी (उड़ीसा) के कोणार्क मन्दिर के भांति मध्य प्रदेश के उमरी व मढखेरा में भी सूर्य मन्दिर हैं। ये स्थान किस जिले में स्थित हैं?
(A) विदिशा
(B) उज्जैन
(C) मन्दसौर
(D) टीकमगढ
(D) टीकमगढ
आदिवासी कला लोक कला और पारंपरिक कला के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सा सम्मान प्रदान किया जाता है?
(A) तानसेन सम्मान
(B) इकबाल सम्मान
(C) कालिदास सम्मान
(D) तुलसी सम्मान
(D) तुलसी सम्मान
भोपाल के निकट मंडीद्वीप में देश का प्रथम अॉप्टिकल फाइबर का कारखाना किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?
(A) जर्मनी
(B) स्वीडन
(C) जापान
(D) इटली
(C) जापान
मध्य प्रदेश की सर्वाधिक ऊंची चोटी धूपगढ (1350 मीटर) निम्नलिखित में से किस भाग में स्थित है?
(A) मध्य उच्च प्रदेश
(B) रीवा-पन्ना पठार
(C) सतपुड़ा-मैकाल श्रेणी
(D) पूर्वी पठार
(C) सतपुड़ा-मैकाल श्रेणी
मध्य प्रदेश में चम्बल नदी का उद्गम स्थल जानापाव निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) सतपुड़ा-मैकाल श्रेणी
(B) रीवा-पन्ना का पठार
(C) मध्य उच्च प्रदेश
(D) बुन्देलखण्ड का पठार
(C) मध्य उच्च प्रदेश
ताप्ती नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) अमरकंटक
(B) राजपीला
(C) मुल्ताई
(D) जानापाव
(C) मुल्ताई
ग्रीष्मकाल में मध्य प्रदेश का सर्वाधिक गर्म स्थान निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) सतना
(B) नीमच
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
(D) ग्वालियर
शीतकाल में मध्य प्रदेश का सर्वाधिक ठण्डा स्थान निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) मन्दसौर
(B) जबलपुर
(C) पंचमढी
(D) ग्वालियर
(C) पंचमढी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments