
क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
(B) दूसरा
विद्युत अनुसंधान केंद्र कहाँ है ?
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) विदिशा
(D) इन्दौर
(B) भोपाल
मध्य प्रदेश में सर्वाधिक निर्भरता किस ऊर्जा साधन पर है ?
(A) जल विद्युत
(B) ताप विद्युत
(C) आणविक ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
(B) ताप विद्युत
राजघाट वृहत विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है ?
(A) धसान नदी
(B) सिंध नदी
(C) बेतवा नदी
(D) काली सिंध नदी
(C) बेतवा नदी
निम्नलिखित में से किस स्थान पर जलविद्युत उतपन्न नहीं की जाती है ?
(A) नेपालनगर
(B) पेंच
(C) गाँधी सागर
(D) जवाहर सागर
(A) नेपालनगर
भारत में सबसे अधिक विश्वविद्यालय किस प्रदेश में हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश की किस जनजाति में घोटुल प्रथा पायी जाती है ?
(A) मतरा
(B) दोरला
(C) बिसोन
(D) मुड़िया
(D) मुड़िया
मध्य प्रदेश के बीच से गुजरने वाली कर्क रेखा किस नदी के समानांतर होकर गुजरती है ?
(A) ताप्ती
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) नर्मदा
(D) नर्मदा
मध्य प्रदेश का सर्प्रथम पूर्ण साक्षर जिला कौन सा है ?
(A) जबलपुर
(B) विदिशा
(C) इंदौर
(D) रतलाम
(C) इंदौर
मध्य प्रदेश के किस नगर से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) खंडवा
(D) धार
(A) भोपाल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments