
मध्य प्रदेश में जिला पंचायत की संख्या है ?
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 40
(A) 50
मध्य प्रदेश में विकास खंडों की संख्या है ?
(A) 230
(B) 250
(C) 303
(D) 313
(D) 313
मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र इनमें से कौन था ?
(A) आफताब
(B) सेवक (महासमुंद)
(C) साप्ताहिक ग्वालियर अखवार
(D) साप्ताहिक मालवा अखवार
(C) साप्ताहिक ग्वालियर अखवार
मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री प्रकाश चंद्र सेठी
(B) श्री भगवन्तराव मण्डलोई
(C) श्री पट्टाभि सीतारमैया
(D) श्री रविशंकर शुक्ल
(A) श्री प्रकाश चंद्र सेठी
मध्य प्रदेश योजना मंडल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) मुख्य मंत्री
(B) योजना विभाग के सचिव
(C) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
(D) योजना मंत्री
(A) मुख्य मंत्री
मध्य प्रदेश की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य में मिला हुआ है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश का कुल क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(A) 11.38 %
(B) 9.37 %
(C) 7.83 %
(D) 8.66 %
(B) 9.37 %
देश के पांच राज्यों से मध्य प्रदेश की सीमा मिलती है बताइए निम्न में से किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश को नहीं छूती है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल
मध्य प्रदेश में विद्युत उत्पादन कब से प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1900 में
(B) 1905 में
(C) 1910 में
(D) 1914 में
(B) 1905 में
मध्य प्रदेश के लिए सर्वप्रथम विद्युत योजना निम्नलिखित में से किसने बनाई थी ?
(A) विलियम गैब्रियल
(B) थॉमस डैनियल
(C) हेनरी हॉवर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) हेनरी हॉवर्ड
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments