
निम्न में से किसके उत्पादन में मध्यप्रदेश का स्थान देश में प्रथम नहीं है ?
(A) दलहन
(B) सोयाबीन
(C) कपास
(D) चना
(C) कपास
फासिल राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
(A) मण्डला
(B) सिवनी
(C) सीधी
(D) धार
(A) मण्डला
मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा चंबल नदी द्वारा बनती है इस प्रदेश की दक्षिणी सीमा किस नदी से बनती है ?
(A) नर्मदा
(B) महानदी
(C) ताप्ती
(D) गोदावरी
(D) गोदावरी
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के किस गाँव को पूर्णतः सौर ऊर्जा पर आधिरत बनाया गया है ?
(A) शाजपुर
(B) कस्तूरबा ग्राम
(C) पिपरिया गाँव
(D) पीथमपुर
(B) कस्तूरबा ग्राम
मध्य प्रदेश के एकमात्र किस जिले में अफीम का उत्पादन होता है ?
(A) मंदसौर
(B) गुना
(C) राजगढ़
(D) धार
(A) मंदसौर
मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष बरगद है और राज्य पक्षी दूध राज है प्रदेश का राज्य पशु कौन-सा है ?
(A) बारहसिंह
(B) तेंदुआ
(C) सांभर
(D) चीता
(A) बारहसिंह
मध्य प्रदेश के किस दुर्ग को भारत का जिब्राल्टर की संज्ञा प्रदान की गयी है ?
(A) ग्वालियर
(B) मांडू
(C) मन्दसौर
(D) चन्देरी
(A) ग्वालियर
मध्य प्रदेश में पंचायत राज व्यवस्था का कौन-सा ढांचा अपनाया गया है ?
(A) एक-स्तरीय
(B) चार-स्तरीय
(C) तीन-स्तरीय
(D) दो-स्तरीय
(C) तीन-स्तरीय
मध्य प्रदेश उत्सव प्रति वर्ष नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है इसका आयोजन किस वर्ष से शुरू किया गया है ?
(A) 1976
(B) 1981
(C) 1983
(D) 1987
(B) 1981
मध्य प्रदेश के किस नगर को मध्य भारत की मुंबई की संज्ञा प्रदान की जाती है ?
(A) भोपाल
(B) राजगढ़
(C) जबलपुर
(D) इंदौर
(D) इंदौर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments