
इनमें से किनके पति भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहे हैं ?
(A) कमला आडवाणी
(B) गुरशरण कौर
(C) शीला गुजराल
(D) ललिता देवी
(A) कमला आडवाणी
गणित में ‘चक्रवृद्धि’ और ‘साधारण’ क्या ज्ञात करने के दो तरीके हैं ?
(A) ब्याज
(B) वृत्त का क्षेत्रफल
(C) गति
(D) औसत
(A) ब्याज
मारे गए ‘गुलफ़ाम’ ‘पंचलाइट’ और ‘लाल पान की बेगम’ लघुकथाओं के लेखक कौन हैं ?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(B) महादेवी वर्मा
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’
(D) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’
जाने क्या दिख जाए’ किस राज्य की पर्यटन टैगलाईन है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) उत्तराखंड
(D) छत्तीसगढ़
(B) राजस्थान
बूंदी और बेसन इनमें से किस मिठाई के प्रकार हैं ?
(A) बालूशाही
(B) गुलाब जामुन
(C) लड्डू
(D) जलेबी
(C) लड्डू
इनमें से कौनसा शब्द आराम करने की एक वस्तु के साथ-साथ पुलिस पोस्ट के लिए भी इस्तेमाल होता है ?
(A) पलंग
(B) तोशक
(C) चौकी
(D) खाट
(C) चौकी
राज्य सभा के लिए मनोनित होने वाली पहली महिला कौन थी ?
(A) शकुंतला परांजपे
(B) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
(C) एंजेलीना तिगा
(D) फातिमा इस्माइल
(B) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
भागवत पुराण के अनुसार कौनसा असुर राजा जो प्रहलाद का पोता था विष्णु के वामन अवतार से पराजित हुआ था ?
(A) महाबली
(B) रुद्र
(C) हिरण्याक्ष
(D) विरोचन
(A) महाबली
भारत में 15000 फीट की ऊँचाई पर भारत की सबसे ऊंची खगोलीय अवस्थापनाओं में से एक कहाँ है ?
(A) हानले
(B) तवांग
(C) मंगन
(D) मुथोरै
(A) हानले
बौद्ध परंपरा के अनुसार किस वृक्ष के तहत रानी मायादेवी ने गौतम बुद्ध को जन्म दिया था ?
(A) पिपल
(B) बरगद
(C) साल
(D) चंदन
(C) साल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments