
खान अकादमी के संस्थापक कौन हैं जो बेहद लोकप्रिय मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा मंच हैं ?
(A) सलमान खान
(B) मुहम्मद यूनुस
(C) इमरान खान
(D) फज़लुर रहमान खान
(A) सलमान खान
इनमें से कौन सा अंग्रेजी उपन्यासकार नेहरू की बहन विजया लक्ष्मी पंडित की पुत्री जवाहरलाल नेहरू की भतीजी है ?
(A) नमिता गोखले
(B) नयनतारा सहगल
(C) अनुजा चौहान
(D) किरण देसाई
(B) नयनतारा सहगल
भारत में पहली पूरी तरह से जैविक राज्य कौन है ?
(A) मिजोरम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) केरला
(D) सिक्किम
(D) सिक्किम
ग्रीनविच मीन टाइम किस देश के नाम पर रखा गया है ?
(A) आयरलैंड
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैंड
(D) जर्मनी
(C) इंग्लैंड
निम्न में से कौन सा मात्रा के द्वारा मानव रक्त का सबसे बड़ा घटक है ?
(A) लाल रक्त कोशिकाओं
(B) प्लाज्मा
(C) प्लेटलेट्स
(D) श्वेत रक्त कोशिकाओं
(B) प्लाज्मा
कालिदास के ‘रघुवंश’ और ‘कुमारमंछव’ किस प्रकार के साहित्य हैं ?
(A) कविता
(B) उपन्यास
(C) लघु कथा
(D) ड्रामा
(A) कविता
पहला भारतीय स्पिनर कौन है जिसने ओडीआई क्रिकेट में हैट्रिक ली है ?
(A) कुलदीप यादव
(B) बिशन सिंह बेदी
(C) अनिल कुंबले
(D) रविचंद्रन अश्विन
(A) कुलदीप यादव
चना जोर गरम किस प्रकार का है ?
(A) रस
(B) स्नैक्स
(C) सूप
(D) वनस्पति
(B) स्नैक्स
इनमें से कौन सा साइटें इंटरनेट के माध्यम से फिल्में और टीवी शो प्रदान करती हैं ?
(A) ओय ओ ओ ओ
(B) बुकमाइशो
(C) ज़ामेतो
(D) नेटफ्लिक्स
(D) नेटफ्लिक्स
सूर्यग्रहण के दौरान भारत में किस महानतम गैस के अस्तित्व का प्रमाण पहली बार देखा गया था ?
(A) क्रिप्टन
(B) हीलियम
(C) आर्गन
(D) क्सीनन
(B) हीलियम
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments