
महात्मा गांधी के किस मित्र व समाज सुधारक को प्यार से ‘दीनबंधु’ भी कहा जाता था ?
(A) सत्यनंद स्टोक्स
(B) चार्ल्स फ्रीर एंड्रयूज
(C) जॉर्ज यूल
(D) एलन ऑक्टेवियन ह्यूम
(B) चार्ल्स फ्रीर एंड्रयूज
निम्नलिखित में से कौन सा क्रिकेटर पूर्व शतरंज खिलाड़ी है जो जूनियर स्तरों पर भारत का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) जसिप्रीत बुमराह
(B) हार्डिक पंड्या
(C) युजवेन्द्र चहल
(D) कुलदीप यादव
(C) युजवेन्द्र चहल
इनमें से कौन से रैपर्स का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है ?
(A) ब्लैज
(B) यो यो हनी सिंह
(C) बादशाह
(D) बाबा सहगल
(C) बादशाह
कश्मीर में विद्रोह से निपटने के लिए 1990 के दशक में किस बल को उठाया गया था ?
(A) घटक सेना
(B) राष्ट्रीय राइफल्स
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
(D) स्पेशल फ्रंटियर फोर्स
(B) राष्ट्रीय राइफल्स
इनमें से कौन सी आकाशगंगा का नाम नहीं है ?
(A) आकाशगंगा
(B) एंड्रोमेडा
(C) एलेदरा
(D) टैडपोल
(C) एलेदरा
कार में इनमें से कौन सा फीचर सुरक्षा के लिए होता है?
(A) पावर विंडो
(B) एयर बैग
(C) हार्स पावर
(D) म्यूजिक सिस्टम
(B) एयर बैग
टॉमी सिंह और हैदर मीर उनकी फिल्म कैरर में किस अभिनेता की भूमिका निभाई गई है ?
(A) रणवीर सिंह
(B) रणबीर कपूर
(C) अक्षय कुमार
(D) शाहिद कपूर
(D) शाहिद कपूर
इनमें से कौन सा एक कंपनी का नाम नहीं बल्कि किसी उत्पाद का है ?
(A) आईपैड
(B) कैसिओ
(C) कोका-कोला
(D) ज़ेरॉक्स
(A) आईपैड
किस अंगों के साथ आप आम तौर पर ‘सिक्स पैक’ शब्द को संबोधित करेंगे ?
(A) पेट
(B) ट्राइसेप्स
(C) जांघों
(D) मछलियां
(A) पेट
इनमें से कौनसा नाम मौर्य ओर गुप्त वंश के राजाओं के नामों में समान है ?
(A) अशोक
(B) स्कंदगुप्त
(C) चंद्रगुप्त
(D) कुमारगुप्त
(C) चंद्रगुप्त
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments