
इन मुख्यमंत्रियों में से कौन गंगाधरराव का मध्य नाम है ?
(A) सिद्धारामायह
(B) मनोहर पर्रिकर
(C) देवेंद्र फडणवीस
(D) विजय रूपानी
(C) देवेंद्र फडणवीस
किस समय 23:23 घंटे से मेल खाती है ?
(A) 11.11 बजे
(B) 11.23 बजे
(C) 9.11 बजे
(D) 7.23 बजे
(B) 11.23 बजे
किस प्रकार के मिठाइयों ने बर्फ से फारसी शब्द से अपना नाम प्राप्त किया है ?
(A) बर्फी
(B) लाडु
(C) हलवा
(D) पेठा
(A) बर्फी
स्मारक का कौन सा भवन हाल ही में एक ट्रेडमार्क पाने के लिए भारत की पहली इमारत बन गया है ?
(A) ताज महल पैलेस होटल
(B) संसद भवन
(C) लाल किला दिल्ली
(D) गेटवे ऑफ इंडिया
(A) ताज महल पैलेस होटल
हिंदू विश्वास के अनुसार ऋषि अगस्त्य ऋषि ने किस पर्वत श्रृंखला को कहा था की जब था वह दक्षिणदिशा से वापस न आये वह और न बढे ?
(A) विंध्य
(B) हिमालय
(C) निलगिरी
(D) अरावली
(A) विंध्य
रक्त समूहों के संबंध में सकारात्मक (+) और नकारात्मक (-) क्या उपस्थिति या अनुपस्थिति का संकेत मिलता है ?
(A) आरएच फैक्टर
(B) ब्लड शुगर
(C) थायरॉक्सीन
(D) प्लेटलेट्स
(A) आरएच फैक्टर
धारा 144 गैरकानूनी विधानसभा से संबंधित कानून इनमें से किस में निहित है ?
(A) भारत के संविधान
(B) फेमा
(C) सिविल प्रक्रिया संहिता
(D) आपराधिक प्रक्रिया संहिता
(D) आपराधिक प्रक्रिया संहिता
इनमें से कौन से राजनेताओं ने रणजी ट्रॉफी में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है ?
(A) राजीव प्रताप रुडी
(B) तेजसवी यादव
(C) चिराग पासवान
(D) अनुराग ठाकुर
(B) तेजसवी यादव
आईएमईआई संख्या आमतौर पर निम्न में से किस से संबंधित है ?
(A) बैंक खाता
(B) पासपोर्ट
(C) मोबाइल फोन
(D) ट्रेन टिकट
(C) मोबाइल फोन
इनमें से कौनसी मिठाई ख़ास तौर पर छठ पूजा के दौरान प्रसाद के रूप में बनाई जाती है ?
(A) ठेकुआ
(B) कलाकंद
(C) रबड़ी
(D) थेपला
(A) ठेकुआ
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments