
किस टेनिस खिलाड़ी ने पुरुषों की एकल विंबलडन खिताब को सबसे ज्यादा बार जीता है ?
(A) पीट सम्प्रास
(B) रोजर फेडरर
(C) नोवाक जोकोविच
(D) राफेल नडाल
(B) रोजर फेडरर
इन मिठाइयों का परंपरागत रूप से राजस्थान के तेज त्योहार से जुड़ा हुआ है ?
(A) चेंना पोडा
(B) घेवर
(C) रासगुल्ला
(D) मैसूर पाक
(B) घेवर
इन खेलों में से किस खेल में खेलने से पहले बोर्ड पर एक पावडर डालते है ?
(A) शतरंज
(B) पचची
(C) सांप और सीढ़ी
(D) कैरम
(D) कैरम
एयर कंडीशनर के आविष्कारक के रूप में इनमें से कौन सा व्यापक रूप से माना जाता है ?
(A) हेनरी फोर्ड
(B) विलिस कैरियर
(C) हेनिंग होल्क-लार्सन
(D) इसहाक गायक
(B) विलिस कैरियर
पौड़ी और टिहरी नामक शहरों में से किस क्षेत्र में है ?
(A) कुमाऊं
(B) मंडी
(C) कांगड़ा
(D) गढ़वाल
(D) गढ़वाल
भगवान कृष्ण द्वारा पहाड़ उठाने के लिए किस त्योहार का उत्सव मनाया जाता है ?
(A) गोवर्धन पूजा
(B) धनतेरस
(C) गैंगौर
(D) गोकुल अष्टमी
(A) गोवर्धन पूजा
इनमें से कौन से स्मार्टफोन उपकरण इंटरनेट कनेक्शन साझा करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A) माइक्रोफोन जेक
(B) टॉकबैक
(C) हॉटस्पॉट
(D) जीपीएस
(C) हॉटस्पॉट
लंबे जीवन के लिए दिए गए आशीष के भाग के रूप में इनमें से कौन सी नाम का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अक्षय
(B) अभिषेक
(C) अर्जुन
(D) आयुष्मान
(D) आयुष्मान
नरोरा लक्कारा और तारापुर के पौधों में से किस का उत्पादन किया जाता है ?
(A) ईवीएम
(B) परमाणु शक्ति
(C) रेल कोच
(D) सिक्के
(B) परमाणु शक्ति
इन रोगों में से कौन सा जीवाणुओं के कारण होता है वायरस नहीं ?
(A) डेंगू
(B) मंपे
(C) चिकनगुनिया
(D) टाइफाइड
(D) टाइफाइड
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments