
निम्नलिखित में से कौन सा डेक्कन में बोली जाने वाली उर्दू भाषा की एक बोली है ?
(A) वहरादी
(B) अहिरानी
(C) कोंकणी
(D) दक्खिनी
(D) दक्खिनी
1869 में जमशेतजी नसरवानजी टाटा ने किस कपड़ा मिल की स्थापना की थी ?
(A) विक्टोरिया मिल
(B) महारानी मिल्क
(C) एलेक्जेंड्रा मिल
(D) लंकाशायर मिल
(C) एलेक्जेंड्रा मिल
निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनान्त ने ‘भारत छोड़ो’ का नारा दिया ?
(A) यूसुफ मेहरली
(B) अरुण असफ अली
(C) धोंडो केशव कर्वे
(D) खान अब्दुल गफ़ार खान
(A) यूसुफ मेहरली
इनमें से कौन से जानवर अपनी जिंदगी को अपनी गति से दो बार से ज्यादा की दूरी तक एक बड़ी गति से अपने शिकार को पकड़ने के लिए माहिर हैं ?
(A) हाज़ लज़िस्टर
(B) गिरगिट
(C) मगरमच्छ
(D) कछुआ
(B) गिरगिट
विद्यालय भट्टाचार्य नामक एक बंगाली विद्वान को किस शहर की योजना तैयार करने का श्रेय दिया गया है ?
(A) अगरतला
(B) रांची
(C) कटक
(D) जयपुर
(D) जयपुर
इन खेलों में से किस भारतीय खिलाडी की पत्नी ने बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है ?
(A) पी गोपीचंद
(B) दिनेश कार्तिक
(C) ईशांत शर्मा
(D) मिल्खा सिंह
(C) ईशांत शर्मा
भारत में उल्लेखनीय प्रवासी के जन्म और दत्तक नामों में से कौन सा जोड़े गलत तरीके से मेल खाता है ?
(A) एनी वुड – मदर टेरेसा
(B) मैडलेन स्लेड – मीरबेहन
(C) मार्गरेट नोबल – दीदी निवेदिता
(D) एडिथ एलेन ग्रे – नेली सेनगुप्ता
(A) एनी वुड – मदर टेरेसा
मुंबई और गोवा के बीच 2017 में शुरू की गई सुपरफास्ट ट्रेन का नाम क्या है ?
(A) तेजस एक्सप्रेस
(B) फ्लाइंग राणी एक्सप्रेस
(C) गतिमान एक्स्प्रेस
(D) कर्णावती एक्सप्रेस
(A) तेजस एक्सप्रेस
कौन सा हिंदी साहित्यिक काम इस रेखा के साथ शुरू होता है: “वजीद अली शाह का विषय था। लखनऊ विलाससिता के रंग में डूबा हुआ था”?
(A) इडगाह
(B) शतरंज के खिलाडी
(C) रागा दरबारी
(D) बादशाह का खतमा
(B) शतरंज के खिलाडी
इनमें से कौन सी नदियां पूरब से पश्चिम तक बहती नहीं हैं?
(A) तापती
(B) नर्मदा
(C) चंबल
(D) माहह
(C) चंबल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments