
इनमें से कौनसा खेल चार दीवारों से घिरे कोर्ट में खेला जाता है ?
(A) बोल्स
(B) स्नूकर
(C) स्क्वैश
(D) लैक्रोस
(C) स्क्वैश
कौन से सुपरस्टार मुंबई में मन्न्त नामक बंगले में रहते हैं ?
(A) सलमान ख़ान
(B) आमिर ख़ान
(C) अभिषेक बच्चन
(D) शाहरुख ख़ान
(D) शाहरुख ख़ान
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुल कितनी राशियां हैं ?
(A) आठ
(B) दस
(C) बारह
(D) चौदह
(C) बारह
हैंडर्सन ब्रुक्स भगत रिपोर्ट का विषय क्या था ?
(A) भारत पाक युद्ध 1971
(B) भारत पाक युद्ध 1965
(C) भारत चीन युद्ध 1962
(D) भारत पाक युद्ध 1947 - 48
(C) भारत चीन युद्ध 1962
इनमें से क्या एक खरीफ फसल है ?
(A) सरसो
(B) धान
(C) चना
(D) गेंहू
(B) धान
शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए अभियान का नाम क्या है ?
(A) पर्दा है पर्दा
(B) दरवाजा बंद
(C) खुली सोच
(D) न तुम हमें देखो
(B) दरवाजा बंद
प्रसिद्द दोहा दुःख में सुमिरन सब करें सुख में करे न कोय में सुमिरन का अर्थ क्या है ?
(A) याद करना
(B) भुला देना
(C) खोजना
(D) पुकारना
(A) याद करना
इनमे से क्या बिना सिर के एक सप्ताह या इससे ज्यादा दिनों तक भी जीवित रह सकता है ?
(A) मकड़ी
(B) तिलचट्टा
(C) छिपकली
(D) कैटरपिलर
(B) तिलचट्टा
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है - किस कवि के द्वारा रचित एक कविता की पंक्ति है ?
(A) सच्चिदान्द एच वात्स्यायन
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) रामधारी सिंह दिनकर
(D) रामधारी सिंह दिनकर
महाभारत के अनुसार भीष्म कर्ण और द्रोणाचार्य इनमे से किस गुरु के शिष्य थे ?
(A) गौतम
(B) कृपाचार्य
(C) भारद्वाज
(D) परशुराम
(D) परशुराम
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments