
संपत पाल देवी ने बुंदेलखंड में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए किस दल की स्थापना की थी?
(A) लक्ष्मीबाई सेना
(B) गुलाबी गैंग
(C) नारी मुक्ति वाहिनी
(D) महिला मोर्चा
(B) गुलाबी गैंग
इनमें से किस बीमारी को दिमागी बुखार के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) जापानी इन्सेफेलाइटिस
(B) टेटनस
(C) डेंगू
(D) रेबीज़
(A) जापानी इन्सेफेलाइटिस
कैंडी क्रश सागा टेंपल रन और फ्रूट निंजा किसके प्रकार हैं ?
(A) चैट मैसेंजर
(B) एंटी वायरस
(C) गेम्स
(D) सर्च इंजन
(C) गेम्स
फिल्म हीरोपंती से फिल्मो में बतौर नायक कदम रखने वाले टाइगर किस अभिनेता के बेटे हैं ?
(A) सुनील शेट्टी
(B) जैकी श्रॉफ
(C) सनी देओल
(D) अनिल कपूर
(B) जैकी श्रॉफ
भारत में इनमें से कौनसा पद एक निर्वाचित पद है ?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल
(C) भारत के राष्ट्रपति
इनमें से कौन रामायण के मुख्य पात्रों में से एक हैं जो महाभारत में भी नजर आतें हैं ?
(A) हनुमान
(B) वेदव्यास
(C) दशरथ
(D) दुर्योधन
(A) हनुमान
हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ी वस्तु क्या है ?
(A) टाइटन
(B) जुपिटर
(C) सन
(D) अल्फ़ा सेंटौरी
(B) जुपिटर
दागा और तेजा किस फ़िल्मी विलेन के चेले थे ?
(A) मगेम्बो
(B) गब्बर सिंह
(C) कांचा चीना
(D) शाकाल
(A) मगेम्बो
इनमें से क्या भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर के एक महीने का नाम है ?
(A) आषाढ़
(B) नक्षत्र
(C) द्वादश
(D) पूर्णिमा
(A) आषाढ़
वीणापाणी किस देवी का एक और नाम है ?
(A) दुर्गा
(B) सरस्वती
(C) सीता
(D) लक्ष्मी
(B) सरस्वती
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments