
भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) ग्वालियर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) भोपाल
(B) जयपुर
भारतीय सेना की ट्रेनिंग कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) हैदराबाद
(B) आगरा
(C) मथुरा
(D) शिमला
(D) शिमला
भारतीय सेना के वर्तमान सेनाध्यक्ष कौन हैं?
(A) आर. के. धोवन
(B) अरूप राहा
(C) बिपीन रावत
(D) दलबीर सिंह सुहाग
(C) बिपीन रावत
भारतीय सेना की सबसे छोटी इकाई को क्या कहा जाता है?
(A) बटालियन
(B) सेक्शन
(C) प्लाटून
(D) कंपनी
(B) सेक्शन
निम्नलिखित में से अधिकतम विशिष्ट ऊष्मा किसकी है ?
(A) कांच
(B) जल
(C) सीसा
(D) तांबा
(B) जल
क्रायोजेनिक किस्से संबंधित विज्ञान है ?
(A) क्रिस्टलों में वृद्धि
(B) उच्च तापमान
(C) निम्न तापमान
(D) घर्षण और टूट-फूट
(C) निम्न तापमान
वह युक्ति जिसके द्वारा ऊष्मा का यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरण किया जाता है ?
(A) ऊष्मा जनित्र
(B) मोटर
(C) ऊष्मा इंजन
(D) डायनेमो
(C) ऊष्मा इंजन
पूर्ण कृष्णिका का परावर्तन गुणांक होता है ?
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) 1
(D) -1
(B) शून्य
निम्न में से कौन सबसे मीठी शर्करा है ?
(A) D-फ्रक्टोस
(B) ग्लूकोस
(C) सुक्रोस
(D) माल्टोस
(A) D-फ्रक्टोस
निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा हेतु कोशिकीय ईंधन होता है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(A) कार्बोहाइड्रेट
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments