
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर एवं प्रवर्तक कौन थे ?
(A) महावीर
(B) सुधर्मन
(C) पाश्र्वनाथ
(D) ऋषभदेव
(D) ऋषभदेव
महावीर स्वामी ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए थे ?
(A) पालि
(B) मागधी
(C) प्राकृत
(D) संस्कृत
(C) प्राकृत
भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था ?
(A) जमालि
(B) त्रिशला
(C) अणोज्मा
(D) यशोदा
(A) जमालि
जजिया कर पहली बार ब्राह्मणों पर किसने लगाया था ?
(A) मोहम्मद-बिन तुगलक
(B) औरंगजेब
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) बलबन
(C) फिरोजशाह तुगलक
भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1905
(B) 1895
(C) 1900
(D) 1947
(B) 1895
वर्तमान में भारतीय सेना की कितनी कमान कार्यरत हैं?
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 4
(A) 7
भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) कोलकाता
(B) दीमापुर
(C) गंगटोक
(D) गुवाहाटी
(A) कोलकाता
भारतीय सेना की उत्तरी कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) पठानकोट
(B) जम्मू
(C) श्रीनगर
(D) ऊधमपुर
(D) ऊधमपुर
भारतीय सेना की पश्चिमी कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) चंडीगढ़
(B) जयपुर
(C) अम्बाला
(D) पटियाला
(A) चंडीगढ़
भारतीय सेना की दक्षिणी कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) चेन्नई
(B) पुणे
(C) मुंबई
(D) मैसूर
(B) पुणे
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments