
दक्षिण भारत के अलवार थे ?
(A) योद्धा
(B) सन्त
(C) व्यापारी
(D) मूर्तियों के शिल्पकार एवं चित्रकार
(B) सन्त
भारत में खरोष्ठी लिपि को किसने स्थापित किया ?
(A) यूनानियों ने
(B) चीनियों ने
(C) ईरानियों ने
(D) कुषाणों ने
(C) ईरानियों ने
भारतीयों के लिए महान् ‘सिल्क मार्ग किसने आरम्भ कराया था ?
(A) कनिष्क
(B) फाह्यान
(C) अशोक
(D) हर्ष
(A) कनिष्क
भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मुसलमान था ?
(A) बाबर
(B) मुहम्मद बिन कासिम
(C) मुहम्मद गौरी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) मुहम्मद बिन कासिम
निम्नलिखित में से किस राज्य में चन्दन के घने जंगल हैं ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक
(D) कर्नाटक
भारत के किस रेलवे जोन में सबसे अधिक रूट किलोमीटर है ?
(A) दक्षिण
(B) मध्यस्थ
(C) उत्तरी
(D) पूर्वी
(C) उत्तरी
ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
(B) 8
भारत लोहा-इस्पात का सबसे अधिक निर्यात किस देश को करता है ?
(A) जापान
(B) यू. एस. ए.
(C) मिस्र
(D) जर्मनी
(A) जापान
भारत में ऊर्जा उत्पादन में सबसे अधिक हिस्सा किस प्रकार के ऊर्जा उत्पादन का है ?
(A) पन बिजली
(B) नाभिकीय
(C) तापीय
(D) सौर
(C) तापीय
भारत का मैंगनीज उत्पादन में कौनसा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(B) द्वितीय
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments