
मरु प्रदेश में प्राचीन समय में कौन-सी नदी बहती थी लेकिन अब नहीं बहती है ?
(A) लूनी
(B) सरस्वती
(C) माही
(D) बनास
(B) सरस्वती
विश्व में सबसे पुरानी और विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है ?
(A) गंग नहर
(B) कृष्णा गोदावरी नहर व्यवस्था
(C) इंदिरा गाँधी नहर परयोजना
(D) सिकरी नहर
(A) गंग नहर
अवन्ति किस धर्म का प्रसिद्ध केंद्र था ?
(A) बौद्ध धर्म
(B) यहूदी धर्म
(C) इस्लाम धर्म
(D) उपरोक्त सभी
(A) बौद्ध धर्म
अवन्ति नेरश चण्डप्रघोत कसका समकालीन था ?
(A) महात्मा बुद्ध
(B) सिकंदर
(C) समुद्रगुप्त
(D) अशोक
(A) महात्मा बुद्ध
किसे आदि महाकाव्य कहा जाता है ?
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) मेघदूत
(D) रघुवंश
(B) रामायण
भारत में राष्ट्रीय पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(A) सिटैकुला युपैट्रा
(B) कार्वस स्टलैन्डेंस
(C) पैवो क्रिस्टेरस
(D) पेसरड़ो मेस्टिकस
(C) पैवो क्रिस्टेरस
भारत के कुल नमक उत्पादक का सांभर झील में कितना उत्पाद होता है ?
(A) 8.7 %
(B) 19.2 %
(C) 31.3 %
(D) 41.7 %
(A) 8.7 %
भारत वर्ष में प्रमुख फसल है ?
(A) गेहूं
(B) मोरधम
(C) मक्का
(D) धान
(D) धान
जलतरंग कार्यक्रम की शुरूआत करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) राजस्थान
भारत में पंचायत राज प्रणाली संविधान के किस अनुच्छेद के निर्देश के अंतर्गत शुरू की गई थी ?
(A) 32
(B) 40
(C) 45
(D) 51
(B) 40
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments