
भारत में वर्षा का औसत है ?
(A) 98 सेमी
(B) 118 सेमी
(C) 128 सेमी
(D) 138 सेमी
(B) 118 सेमी
बांदीपुर प्रोजेक्टर टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
कानपुर किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) चमड़ा उद्योग
(B) कोयला खान
(C) लौह-इस्पात उद्योग
(D) चीनी उद्योग
(A) चमड़ा उद्योग
महाराष्ट्र स्थित पिम्परी किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) सीमेंट उद्योग के लिए
(B) घड़ी निर्माण के लिए
(C) कागज उद्योग के लिए
(D) एंटीबायोटिक उद्योग के लिए
(D) एंटीबायोटिक उद्योग के लिए
देश की प्रमुख मोटर निर्माता कम्पनी मारुती उद्योग लिमिटेड कहाँ स्थापित है ?
(A) गुड़गांव
(B) चेन्नई
(C) पुणे
(D) कोलकाता
(A) गुड़गांव
भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग है ?
(A) बर्तन निर्माण
(B) गुड़ एवं खांड़सारी
(C) चमड़ा उद्योग
(D) हथकरधा उद्योग
(D) हथकरधा उद्योग
देश की प्रमुख जीप निर्माता कम्पनी महिंद्रा एण्ड महिंद्रा कम्पनी लिमिटेड किस स्थान पर स्थित है ?
(A) जमशेदपुर
(B) चेन्नई
(C) पुणे
(D) गुड़गांव
(C) पुणे
बरौनी तेलशोधक कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है ?
(A) फ़्रांस
(B) जर्मनी
(C) इंगलैंड
(D) पूर्व सोवियत संघ
(D) पूर्व सोवियत संघ
नेपानगर किस उद्योग के लिए जाना जाता है ?
(A) हथकरघा
(B) सीमेण्ट
(C) उर्वरक
(D) अखबारी कागज
(D) अखबारी कागज
भारत की जनसंख्या कब करोड़ की हो गई ?
(A) मई 2000 में
(B) मई 2001 में
(C) मई 2002 में
(D) मई 2003 में
(A) मई 2000 में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments