
भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष महाविभाजन का वर्ष कहलाता है ?
(A) 1951 ई.
(B) 1991 ई.
(C) 2001 ई.
(D) 1921 ई.
(D) 1921 ई.
निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर भारतीय नृत्य है ?
(A) कत्थक
(B) कथकली
(C) ओडिसी
(D) मणिपुरी
(A) कत्थक
महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई ?
(A) राजगीर
(B) कुण्डग्राम
(C) कुशीनगर
(D) पावापुरी
(D) पावापुरी
निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने सन्देश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया ?
(A) दादू
(B) तुलसीदास
(C) रामानंद
(D) कबीर
(C) रामानंद
भारत में आधुनिक डाक प्रणाली का प्राम्भ कब हुआ ?
(A) 1893 ई.
(B) 1852 ई.
(C) 1854 ई.
(D) 1880 ई.
(C) 1854 ई.
भारत में प्रथम डाक टिकट कहाँ जारी किया गया ?
(A) लाहौर
(B) नैनी
(C) मुंबई
(D) करांची
(D) करांची
डाक विभाग की स्थापन कब हुई ?
(A) 1854 ई.
(B) 1880 ई.
(C) 1882 ई.
(D) 1884 ई.
(A) 1854 ई.
भारत में डाक टिकट किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में शुरू किया गया ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड बैटिक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड डलहौजी
भारत में डाक-सूचकांक के में कुल कितनी संख्याएं होती है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 8
(B) 6
सम्पूर्ण विश्व में संचार का सबसे तेज और सस्ता साधन कौन-सा है ?
(A) फैक्स
(B) कोरियर सेवा
(C) स्नेल-मेल
(D) ई-मेल
(D) ई-मेल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments