
ऋग्वेद के अनुसार दशराज युद्ध किस नदी पर हुआ था?
(A) सरस्वती
(B) गंगा
(C) परुषणी
(D) वितस्ता
(C) परुषणी
जहाँगीर ने फारस के राजा शाह अब्बास प्रथम की पेंटिंग के लिए किसे फारस भेजा था?
(A) बसावन
(B) बिशनदास
(C) मनोहर
(D) दशरथ
(B) बिशनदास
वेदों का प्रमुख टीकाकार सयन किस साम्राज्य से जुड़ा हुआ था?
(A) पल्लव साम्राज्य
(B) विजयनगर साम्राज्य
(C) चोल साम्राज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) विजयनगर साम्राज्य
निम्नलिखित में कौन सा मंदिर चोल साम्राज्य से संबंधित है?
(A) कोरंगनाथ
(B) बृहदेश्वर
(C) ऐरवातेश्वर
(D) कैलाशनाथ
(D) कैलाशनाथ
निम्नलिखित में महायान बौद्ध पंथ के अनुसार कौन से भविष्य के बुध्द हैं?
(A) अमिताभ
(B) क्रकुचन्द
(C) कनक मुनि
(D) मैत्रेय
(D) मैत्रेय
संथारा प्रथा किस धर्म से संबंधित है?
(A) बौद्ध
(B) हिन्दू
(C) सिख
(D) जैन
(D) जैन
भारत में झंडा दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 3 दिसम्बर
(B) 7 दिसम्बर
(C) 11 दिसम्बर
(D) 17 दिसम्बर
(B) 7 दिसम्बर
राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 22 दिसंबर
(B) 17 दिसम्बर
(C) 25 दिसम्बर
(D) 20 दिसम्बर
(A) 22 दिसंबर
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लोकसभा में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आरक्षण दिया गया है?
(A) 330
(B) 345
(C) 222
(D) 332
(A) 330
केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के न्यायिक क्षेत्र का कार्य कौन सा न्यायालय करता है?
(A) केरल हाईकोर्ट
(B) तमिलनाडु हाईकोर्ट
(C) बॉम्बे हाईकोर्ट
(D) कलकत्ता हाईकोर्ट
(A) केरल हाईकोर्ट
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments