
निम्नलिखित में कौन से संत मोची का कार्य करते थे?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) मलूकदास
(D) रैदास
(D) रैदास
निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर वास्तुकला की द्रविड़ शैली की विशेषता है?
(A) गोपुर
(B) शिखर
(C) मंडप
(D) विमान
(D) विमान
निम्नलिखित में कौन सी चोल काल की सबसे प्रसिद्ध मूर्ति है?
(A) नटराज
(B) मुरुगन
(C) विष्णु
(D) वेंकटेश्वर
(A) नटराज
महाबलीपुरम के पैगोडा किसके द्वारा बनवाये गए थे?
(A) पल्लव
(B) चालुक्य
(C) चेर
(D) चोल
(A) पल्लव
पाली भाषा में निगण्ठा नटपुत्त किसे कहा गया है?
(A) महावीर
(B) गौतम बुद्ध
(C) पार्श्वनाथ
(D) ऋषभदेव
(A) महावीर
निम्नलिखित में से कौन सा तमिल व्याकरणिक ग्रंथ है?
(A) सिलाप्पिडिकरम
(B) पट्टूपट्टू
(C) तोलकाप्पियम
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) तोलकाप्पियम
कौन सा वेद आधा गद्य और आधा काव्य में है?
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद
(D) यजुर्वेद
कल्हण की राजतरंगिणी की रचना कौन सी शताब्दी में हुई?
(A) 10वीं
(B) 11वीं
(C) 12वीं
(D) 13वीं
(C) 12वीं
वल्लभी काल किस काल को कहा जाता है?
(A) मौर्यकाल
(B) गुप्तकाल
(C) कुषाणकाल
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) गुप्तकाल
वैदिक काल में किस यज्ञ में यज्ञ सामग्री में सुरा का प्रयोग किया जाता था?
(A) राजसूय
(B) अग्निस्तोम
(C) वाजपेय
(D) सौत्रामणी
(D) सौत्रामणी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments