
सांची क्यों विख्यात है ?
(A) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप
(B) गुहा चित्रकारी
(C) अशोक के शिलालेख
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप
बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला कौन थी ?
(A) बिम्बा
(B) महामाया
(C) महाप्रजापति गौतमी
(D) यशोधरा
(C) महाप्रजापति गौतमी
जातक किसका ग्रंथ है ?
(A) वैष्णव
(B) शैव
(C) बौद्ध
(D) जैन
(C) बौद्ध
बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है ?
(A) घोड़ा
(B) भेड़
(C) बैल
(D) हाथी
(A) घोड़ा
महावीर का मूल नाम था ?
(A) वर्धमान
(B) सिद्धार्थ
(C) गौतम
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) वर्धमान
किसे एशिया की रोशनी कहा जाता है ?
(A) अकबर को
(B) महात्मा गाँधी को
(C) गौतम बुद्ध को
(D) माओत्से तुंग को
(C) गौतम बुद्ध को
जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे ?
(A) पहले
(B) दसवें
(C) अठारहवें
(D) चौबीसवें
(D) चौबीसवें
जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है ?
(A) कर्म
(B) विराग
(C) अहिंसा
(D) निष्ठा
(C) अहिंसा
जियो और जीने दो किसने कहा था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) महावीर स्वामी
(C) विनोबा भावे
(D) गौतम बुद्ध
(B) महावीर स्वामी
निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था ?
(A) देवदत्त
(B) आनंद
(C) उपालि
(D) महाकस्सप
(A) देवदत्त
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments