
वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है ?
(A) सैयद मुहम्मद
(B) बाबा फरीद
(C) शाह आलम बुखारी
(D) मुइनृद्दीन चिश्ती
(D) मुइनृद्दीन चिश्ती
सूफी सिलसिला मूलतः संबंधित है ?
(A) हिन्दुवाद
(B) बौद्धवाद
(C) इस्लाम
(D) सिक्खवाद
(C) इस्लाम
इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को कहा जाता है ?
(A) दीन-ए-इलाही
(B) सूफी आंदोलन
(C) तौहीद-ए-इलाही
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सूफी आंदोलन
निम्नलिखित सूफी में कौन संगीत के विरुद्ध था ?
(A) चिश्ती
(B) सुहरावर्दी
(C) नक्शबंदी
(D) कादिरी
(C) नक्शबंदी
सूफिया कलाम जी एक प्रकार का भक्ति संगीत है विशेषता है ?
(A) गुजरात की
(B) राजस्थान की
(C) कश्मीर की
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) कश्मीर की
सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे ?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) राणा कुंभा
(C) महाराणा प्रताप
(D) राणा सांगा
(A) पृथ्वीराज चौहान
काव्याभिव्यक्ति के रूप में ऊर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक था ?
(A) अमीर खुसरो
(B) बहादुरशाह जफर
(C) फैज
(D) मिर्जा गालिब
(A) अमीर खुसरो
किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया ?
(A) कनिष्ठ
(B) उपालि
(C) महाकस्सप
(D) अशोक
(D) अशोक
बौद्ध ग्रंथ पिटकों की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी ?
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) अर्द्धमागधी
(D) प्राकृत
(A) पालि
किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) हर्षवर्धन
(C) चन्द्रगुप्त
(D) अशोक
(D) अशोक
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments