
किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
(D) औरंगजेब
अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है ?
(A) दीवान-ए-खास
(B) पंचमहल
(C) जोधाबाई का महल
(D) बुलंद दरवाजा
(B) पंचमहल
मुमताज महल का असली नाम था ?
(A) अर्जुमन्द बानो बेगम
(B) रोशन आरा
(C) लाडली बेगम
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) अर्जुमन्द बानो बेगम
मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया ?
(A) पारसियों से
(B) तुर्कों से
(C) मंगोलों से
(D) यहूदियों से
(A) पारसियों से
शेरशाह के बचपन का नाम था ?
(A) फरीद खाँ
(B) बहार खाँ
(C) हुसैन खाँ
(D) हसन खाँ
(A) फरीद खाँ
किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान राज्य की स्थपना की ?
(A) बिलग्राम का युद्ध
(B) कालिंजर का युद्ध
(C) चौसा का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) बिलग्राम का युद्ध
धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया ?
(A) मुहम्मद गोरी और जयचंद
(B) औरंगजेब और दारा शिकोह
(C) बाबर और अफगान
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) औरंगजेब और दारा शिकोह
पिट्रा ड्यूरा का आरंभ किसने किया ?
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) जहाँगीर
जागीरदारी संकट सर्वप्रथम किस मुगल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुई ?
(A) बहादुरशाह
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
(D) औरंगजेब
भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया ?
(A) सलीम चिश्ती
(B) शेख मुइनृद्दीन चिश्ती
(C) हमीदुद्दीन नागौरी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) शेख मुइनृद्दीन चिश्ती
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments