
273. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?
(A) बहादुरशाह
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
274. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था ?
(A) फैजी
(B) अबुल फजल
(C) वैरम खाँ
(D) हेमू
(C) वैरम खाँ
275. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढाई नहीं की थी ?
(A) करनाल
(B) कन्नौज
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
(B) कन्नौज
276. किसने ऐसे बाग-बगीचे जिसमें बहता पानी हो के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
(A) बाबर
277. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?
(A) बनमाली दास
(B) राजा भगवान दास
(C) महेश दास
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) महेश दास
278. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?
(A) शाहजहाँ
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
279. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(A) लाहौर
(B) दिल्ली
(C) आगरा
(D) सासाराम
(D) सासाराम
280. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
(A) कालानौर
(B) सीकरी
(C) आगरा
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) कालानौर
281. गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे ?
(A) बाबर के
(B) शाहजहाँ के
(C) अकबर के
(D) जहाँगीर के
(D) जहाँगीर के
282. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ?
(A) परमार वंश
(B) चौहान वंश
(C) चंदेल वंश
(D) सिसोदिया वंश
(D) सिसोदिया वंश
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments