
283. किस मुगल शाशक को आलमगीर कहा जाता था ?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
(A) औरंगजेब
284. सम्राट अकबर द्वारा किसको जरीकलम की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?
(A) मुहम्मद खाँ
(B) मीर सैयद अली
(C) अब्दुस्समद
(D) मोहम्मद हुसैन
(D) मोहम्मद हुसैन
285. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?
(A) 1550 ई. में
(B) 1576 ई. में
(C) 1650 ई. में
(D) 1701 ई. में
(B) 1576 ई. में
286. फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा ?
(A) दारा शिकोह
(B) बहादुरशाह
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
(C) अकबर
287. किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावत की रचना की ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) शेरशाह
(D) शेरशाह
288. किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को पराजित किया था ?
(A) शिवाजी
(B) महाराणा प्रताप
(C) शेरशाह
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) शेरशाह
289. हुमायूँ का मकबरा कहा है ?
(A) दिल्ली में
(B) काबुल में
(C) आगरा में
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) दिल्ली में
290. किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया ?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) हुमायूँ
291. भारत में बीबी का मकबरा स्थित है ?
(A) सीकरी में
(B) बीजापुर में
(C) हैदराबाद में
(D) औरंगाबाद में
(D) औरंगाबाद में
292. किस युद्ध को जितने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?
(A) कालिंजर का युद्ध
(B) चौसा का युद्ध
(C) बिलग्राम का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) बिलग्राम का युद्ध
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments