
263. मुगल प्रशाशन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) अकबर
264. अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?
(A) बहादुरशाह
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर
(D) अकबर
265. मुगल काल की राजभाषा कौन थी ?
(A) हिन्दी
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) उर्दू
(B) फारसी
266. सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) हुमायूँ
(A) अकबर
267. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नीवं पड़ी ?
(A) तालीकोटा का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) हल्दीघाटी का युद्ध
(D) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) पानीपत का प्रथम युद्ध
268. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?
(A) अबुल फजल
(B) बीरबल
(C) फैजी
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) अबुल फजल
269. हुमायूँनामा किसने लिखा था ?
(A) मुमताज महल
(B) रोशनआरा बेगम
(C) गुलबदन बेगम
(D) जहाँआरा बेगम
(C) गुलबदन बेगम
270. अकबर के शासन में महाभारत का फारसी भाषा मेअनुवाद किया गया था वह किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रज्मनामा
(B) अकबरनामा
(C) इकबालनामा
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) रज्मनामा
271. अकबर के शाशन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी थी ?
(A) टोडरमल
(B) बिहारीमल
(C) जयसिंह
(D) बीरबल
(A) टोडरमल
272. अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन का क्या नाम था ?
(A) इबादतखाना
(B) बुलंद दरवाजा
(C) दिवान-ए-खास
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) इबादतखाना
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments