
253. निम्नलिखित में से किस शासक का काल सगमरमर का काल कहलाता है ?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) शाहजहाँ
254. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की प्रथा आरंभ की थी ?
(A) शेरशाह
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) अकबर
(D) अलाउद्दीन खल्जी
(A) शेरशाह
255. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की संप्रभुता स्वीकार नहीं की थी ?
(A) आमेर
(B) बीकानेर
(C) मारवाड़
(D) मेवाड़
(D) मेवाड़
256. एतामाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया ?
(A) नूरजहाँ
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
(A) नूरजहाँ
257. मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का कहा जाता है ?
(A) भड़ौच
(B) सूरत
(C) खम्भात
(D) कालीकट
(B) सूरत
258. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?
(A) 21 अप्रैल 1529
(B) 21 अप्रैल 1526
(C) 20 अप्रैल 1527
(D) 15 अप्रैल 1528
(B) 21 अप्रैल 1526
259. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनवायी थी ?
(A) शेरशाह सूरी ने
(B) हुमायूँ ने
(C) अशोक ने
(D) अकबर ने
(A) शेरशाह सूरी ने
260. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?
(A) बुलंद दरवाजा
(B) सिद्दी बशीर
(C) जामा मस्जिद
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) बुलंद दरवाजा
261. पानीपत की दूसरी लड़ाई निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी ?
(A) राजपूत और मुगल
(B) सिकंदर और आदिल शाह
(C) बाबर और इब्राहिम लोदी
(D) अकबर और हेमू
(D) अकबर और हेमू
262. दिन-ए-इलाही नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था ?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) हुमायूँ
(D) अकबर
(D) अकबर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments