
213. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) सरदार पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) सरदार पटेल
214. स्वदेश वाहिनी के संपादक थे ?
(A) सी. एन मुदालियर
(B) सी. आर. रेड्डी
(C) के. रामकृष्ण पिल्लै
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) के. रामकृष्ण पिल्लै
215. 1878 का वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया ?
(A) लार्ड मिण्टो
(B) लार्ड लिटन
(C) लार्ड कर्जन
(D) लार्ड रिपन
(D) लार्ड रिपन
216. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है ?
(A) शक् संवत्
(B) विक्रम संवत्
(C) कलि संवत्
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) शक् संवत्
217. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) विनोबा भावे
(D) जयप्रकाश नारायण
(C) विनोबा भावे
218. लाखबख्श के नाम से जाना जानेवाला भारतीय शासक कौन था ?
(A) अकबर
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) बाबर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
219. भारत में गुलाम वंश का स्थापक कौन था ?
(A) कैकूबाद
(B) आरामशाह
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
220. निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था ?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) मलिक तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) गयासुद्दीन तुगलक
221. पंजाब के हिन्दूसाही राजवंश को किसने स्थापित किया ?
(A) कल्लर
(B) महिपाल
(C) वसुमित्र
(D) जयपाल
(A) कल्लर
222. अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?
(A) बलबन
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) अकबर
(D) महमूद गजनवी
(D) महमूद गजनवी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments