
203. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?
(A) 1935 में
(B) 1930 में
(C) 1940 में
(D) 1955 में
(B) 1930 में
204. सैडलर आयोग का संबंध किससे था ?
(A) न्याय
(B) शिक्षा
(C) पुलिस प्रशासन
(D) राजस्व प्रशासन
(B) शिक्षा
205. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी ?
(A) जान एडम्स
(B) डलहौजी
(C) वेलेस्ली
(D) हेस्टिग्स
(C) वेलेस्ली
206. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था ?
(A) प्राथमिक शिक्षा
(B) उच्च शिक्षा
(C) बालिका शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) प्राथमिक शिक्षा
207. किसने कहा था मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्रज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी ?
(A) भगत सिंह
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) लाला लाजपत राय
(D) लाला लाजपत राय
208. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था ?
(A) भारतीय कृषक वर्ग
(B) भारतीय महिलायें
(C) भारतीय मजदूर वर्ग
(D) भारतीय दलित वर्ग
(D) भारतीय दलित वर्ग
209. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था ?
(A) जे. एम. सेनगुप्त
(B) बटुकेश्वर दत्त
(C) सूर्य सेन
(D) लक्ष्मी सहगल
(C) सूर्य सेन
210. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे ?
(A) किसान सभा
(B) कम्युनिस्ट पार्टी
(C) जस्टिस पार्टी
(D) सोशलिस्ट पार्टी
(D) सोशलिस्ट पार्टी
211. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?
(A) वल्लभ भाई पटेल
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
212. निम्नलिखित में से किसने सोमप्रकाश नामक समाचार पत्र शुरू किया ?
(A) राम मोहन राय
(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(D) दयानंद सरस्वती
(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments