इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर स्थित है ?
(A) हमीरपुर
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) कांगड़ा
(C) शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की स्थापन कब की गई थी ?
(A) 1966 में
(B) 1974 में
(C) 1971 में
(D) 1985 में
(C) 1971 में
ईसा से हजार डेढ़ हजार वर्ष पूर्व हिमाचल में पनपी आर्यपूर्व संस्कृति पर प्रकाश डालने वाला प्राचीनतम धार्मिक ग्रंथ कौन-सा है ?
(A) ब्राह्मण ग्रंथ
(B) पुराण
(C) ऋग्वेद
(D) आरण्यक
(C) ऋग्वेद
गणेश सिंह बेदी की किस कृति से हिमाचल प्रदेश के इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है ?
(A) हिमाचल का इतिहास
(B) शशिवंश विनोद
(C) विनोद मन्त्र
(D) किसी से नहीं
(B) शशिवंश विनोद
स्पीति के काजा क्षेत्र में सर्वपर्थम प्राथमिक विद्यालय कब खोला गया था ?
(A) 1899 में
(B) 1932 में
(C) 1926 में
(D) 1955 में
(B) 1932 में
हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर चिकित्सा व आयुर्वेदिक महाविद्यालय स्थित हैं ?
(A) जोगिंदर नगर
(B) शिमला
(C) पपरौला
(D) इनमें से सभी में
(D) इनमें से सभी में
1863 में हिमालय में बिशप कॉटन स्कूल की स्थापन किस्से की थी ?
(A) जॉन रिजर्ड
(B) जॉन लारेंस
(C) सर हेनरी
(D) एडवर्ड
(B) जॉन लारेंस
हिमालय प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर एन. सी. ई. आर. टी. शिक्षा संसथान स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) चम्बा
(C) सोलन
(D) भरमौर
(C) सोलन
लाहौल घाटी में कांगड़ा जिला शिक्षा बोर्ड ने प्रथम नियमित विद्यालय की स्थापना कब की थी ?
(A) 1842 में
(B) 1865 में
(C) 1901 में
(D) 1919 में
(D) 1919 में
हिमालय की कौन-सी भाषा में भरमौरी व चुराही का प्रभाव दिखाई पड़ता है ?
(A) भटयाती
(B) चुराही
(C) पांगी
(D) चम्बियाली
(D) चम्बियाली
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments