भूमि सिंह संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) मंडी में
(B) शिमला में
(C) चंबा में
(D) धर्मशाला में
(C) चंबा में
कुल्लू के उलूत शब्द का प्रयोग निम्न में कहा मिलता है ?
(A) विष्णु पुराण में
(B) रामायण में
(C) मनु स्मृति में
(D) मार्कण्डेय पुराण में
(A) विष्णु पुराण में
महाराज संसार चंद पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) विशाखदत्त
(B) भजन सिंह
(C) देवदत्त शुक्ल
(D) राजेश्वर नारायण सिंह
(D) राजेश्वर नारायण सिंह
चंबा के प्राचीन काष्ठ मंदिर के लेखक हैं ?
(A) एम. एस. रंघावा
(B) जी. ए. फोस्टर
(C) भान सिंह
(D) हरमन गोट्ज़
(D) हरमन गोट्ज़
कामनिया किन्नौर पुस्तक के लेखक हैं ?
(A) मौलाराम ठाकुर
(B) राहुल सांस्कृत्यायन
(C) रामकृष्ण कौशल
(D) टी. एस. नेगी
(C) रामकृष्ण कौशल
हिमाचल में बहु-पत्नी प्रथा के लेखक कौन है ?
(A) आर. एस. शर्मा
(B) चतुर सेन
(C) एम. एस. रंघावा
(D) डॉ. वाई. एस. परमार
(D) डॉ. वाई. एस. परमार
हिमाचल प्रदेश का सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन-सा है ?
(A) चम्बा
(B) बिलासपुर
(C) कुल्लू
(D) कांगड़ा
(A) चम्बा
निम्नलिखित में से कौन-सा साहित्यकार हिमाचल प्रदेश का नहीं है ?
(A) डॉ. बरियाम सिंह
(B) शांता कुमार
(C) शिवपूजन सहाय
(D) पी. एन. सिब्बल
(C) शिवपूजन सहाय
नेशनल बॉयोलॉजीकल लेबोरेट्री हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर स्थित है ?
(A) पालमपुर
(B) नाहन
(C) सोलन
(D) शिमला
(A) पालमपुर
हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर बी. एड. कॉलेज हैं ?
(A) बिलासपुर
(B) धर्मशाला
(C) कुल्लू
(D) कांगड़ा
(B) धर्मशाला
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments