जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकराचार्य के मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
(B) महराज दरभंगा ने
(C) स्वामी विशुद्धानन्द ने
(D) काश्मीर के राजा ने
(A) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
हरियाणा के मेवात क्षेत्र में बड़े - बड़े नक्कारों डफ और मंजीरों के साथ निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य प्रचलित हैं?
(A) छठी नृत्य
(B) घोड़ा नृत्य
(C) धमाल नृत्य
(D) मंजीरा नृत्य
(D) मंजीरा नृत्य
प्रदेश पुरुषों में बीनों खंजरी तुम्बे बांसुरी खरताल पर चांदनी रात में खुले मैदान में निम्नलिखित में कौन सा नृत्य किया जाता हैं?
(A) मंजीरा नृत्य
(B) धमाल नृत्य
(C) डमरु नृत्य
(D) लूर नृत्य
(B) धमाल नृत्य
कुरुक्षेत्र-पेहोवा मार्ग पर स्थित बिरला मन्दिर को श्री जुगल किशोर बिरला द्वारा कब बनावाया गया था?
(A) 1950 में
(B) 1955 में
(C) 1965 में
(D) 1978 में
(B) 1955 में
मराठा सरदार मंगल रघुनाथ जी ने पानीपत की तिसरी लड़ाई के बाद पानीपत में निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर बनवाया था?
(A) रुद्र मन्दिर
(B) देवी तालाब का शिव मन्दिर
(C) हनुमान मन्दिर
(D) देवी मन्दिर
(B) देवी तालाब का शिव मन्दिर
फरीदाबाद से लगभग 55कि० मी० की दूरी पर स्थित वंचारी गांव में निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन मन्दिर स्थित हैं?
(A) चामुण्डा देवी का मन्दिर
(B) दाऊजी का मन्दिर
(C) आदिति का मन्दिर
(D) पंचवटी मन्दिर
(B) दाऊजी का मन्दिर
गुड़गांव ग्राम में स्थित माता शीतला देवी का मन्दिर महाराज भरतपुर द्वारा कब बनवाया गया था?
(A) सन 1645 में
(B) सन 1620 में
(C) सन 1650 में
(D) सन 1648 में
(C) सन 1650 में
पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्धालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है ऎसी धारणा है ?
(A) शेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
(B) गौस अलीशाह का दरगाह
(C) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह
(D) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
(C) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह
नारनौल से करीब दस कि० मी० दूर गांव धरसूं में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?
(A) शेख निजामुद्दीन
(B) हजरत शाह कलमुद्दीन हमजापीर हुसैन
(C) मीर शाह
(D) शेख जुनैद
(B) हजरत शाह कलमुद्दीन हमजापीर हुसैन
कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर गिरि समप्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महराज द्वारा बनाया गया था?
(A) लक्ष्मी नारायण मन्दिर
(B) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर
(C) नारायण मन्दिर
(D) दुखभंजनेश्वर मन्दिर
(A) लक्ष्मी नारायण मन्दिर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments