1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय गुरुग्राम (गुड़गांव) के कलेक्टर का नाम क्या था?
(A) सर हेली
(B) श्री फोर्ड
(C) जान मार्शल
(D) हेनरी
(B) श्री फोर्ड
फतेहा बाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूं का अभिलेख उत्कीर्ण हैं?
(A) मीरशाह (बाबा शाहखान)
(B) मीरतकी खान
(C) मीर जुनैदी
(D) शेख निजामुद्दीन
(A) मीरशाह (बाबा शाहखान)
हरियाणा में वर्ष 2015-16 तक मान्यता प्राप्त उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की संख्या कितनी है?
(A) 5 490
(B) 3 780
(C) 7 663
(D) 3 460
(C) 7 663
प्रदेश में वर्ष 2015-16 तक मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की संख्या कितनी है?
(A) 11 582
(B) 8 780
(C) 9 399
(D) 9 675
(D) 9 675
हरियाणा में थानेसर से 25कि०मी० पश्चिम में कौन सा महत्त्वपूर्ण तीर्थ स्थल स्थित है जिसको हरियाणा और उसके समीपवर्ती क्षेत्रो में वही स्थान प्राप्त है जो पूर्व में गया तीर्थ को है?
(A) पेहोवा
(B) पाण्डू-पिण्डारा
(C) सफीदों
(D) पंचवटी
(A) पेहोवा
जिला जीन्द के समीप जीन्द-गोहाना मार्ग पर कौन सा प्राचीन धर्म-स्थल है जहां पर प्रत्येक वर्ष सोमवती अमावस्या के दिन मेला लहता है?
(A) हंसडैहर
(B) पाण्डू - पिण्डारा
(C) सफीदों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) पाण्डू - पिण्डारा
जिला कुरुक्षेत्र के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के उत्तर-पश्चिम में एक कि० मी० की दूरी पर से कौन सा प्राचीन तीर्थ स्थल स्थित है?
(A) अनरक तीर्थ
(B) कुबेर तीर्थ
(C) मारकाण्डेय तीर्थ
(D) प्राची तीर्थ
(A) अनरक तीर्थ
प्रदेश में भादों के महीने की नौमी के दिन गुग्गपीर की पूजा के बाद निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य किया जाता हैं?
(A) छड़ी नृत्य
(B) धमाल नृत्य
(C) डमरु नृत्य
(D) लूर नृत्य
(A) छड़ी नृत्य
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप कुरुक्षेत्र-पेहवा रोड पर निम्नलिखित में से कौन सा तीर्थ स्थल स्थित है जिसे भगवान विष्णु का स्थाई निवास स्थल माना जाता हैं?
(A) ब्रह्म सरोवर
(B) मारकाण्डेय तीर्थ
(C) सन्निहित तीर्थ
(D) कालेश्वर तीर्थ
(C) सन्निहित तीर्थ
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?
(A) सन 1930 में
(B) सन 1924 में
(C) सन 1949 में
(D) सन 1932 में
(B) सन 1924 में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments