दिल्ली-अलवर मार्ग पर अरावली की पहाड़ियों के मध्य हरियाणा का कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है ?
(A) शमां
(B) डैरंगों
(C) सोहना
(D) ब्लूजे
(C) सोहना
गुरग्राम-फरुखनगर मार्ग पर हरियाणा का कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है ?
(A) ऑसिस
(B) डबबिच
(C) सुल्तानपुर पक्षी विहार
(D) राइड रोबिन
(C) सुल्तानपुर पक्षी विहार
जिला रोहतक में प्रमुख रूप से किस चीज की खेती की जाती है ?
(A) गेंहूं
(B) गन्ना
(C) ज्वार
(D) ये सभी
(D) ये सभी
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
(A) सूरसेन और अवन्ती
(B) अस्सक औत्स
(C) कौशल और वज्जी
(D) कुरु और पांचाल
(D) कुरु और पांचाल
बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा के प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?
(A) विग्रहराज 2
(B) विग्रहराज 6
(C) अर्णोराजा
(D) पृथ्वीराज चौहान
(C) अर्णोराजा
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
(A) कौशल और वज्जी
(B) सूरसेन और अवन्ती
(C) अस्सक औत्स
(D) कुरु और पांचाल
(D) कुरु और पांचाल
बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा के प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?
(A) विग्रहराज 2
(B) विग्रहराज 6
(C) अर्णोराजा
(D) पृथ्वीराज चौहान
(C) अर्णोराजा
गुलाम वंश के शासक बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया था?
(A) 1265 ई० में
(B) 1266 ई० में
(C) 1267 ई० में
(D) 1260 ई० में
(A) 1265 ई० में
मराठों और अहमदशाह अब्दाली के बीच प्रदेश में कौन सा प्रसिद्ध युद्ध लड़ा गया था?
(A) पानीपत का द्वितीय युद्ध
(B) पानीपत का तृतीय युद्ध
(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) पानीपत का तृतीय युद्ध
1802 ई० में जार्ज टॉमस की मृत्यु प्रदेश में किस स्थान पर हुई थी?
(A) बहरामपुर
(B) महेन्द्रगढ
(C) बावल
(D) नारनौल
(A) बहरामपुर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments