रोहतक जिले में स्थित बेरी गावं के रूढीमल मंदिर के शिवालय का पहली बार जीर्णाद्वार कब करवाया गया था ?
(A) सन् 1953 में
(B) सन् 1963 में
(C) सन् 1965 में
(D) सन् 1970 में
(A) सन् 1953 में
प्राचीन शिव मंदिर जहाँ बाबा ठंडीपुरी की समाधि भी है प्रदेश में कहाँ स्थित है ?
(A) पूण्डरीक तीर्थ
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) गुड़गांव
(A) पूण्डरीक तीर्थ
हरियाणा प्रदेश में कुल कितने गाँव है ?
(A) 4 522
(B) 5 278
(C) 6 841
(D) 6 149
(C) 6 841
महमूद गजनवी ने थानेश्वर पर कब आक्रमण किया था ?
(A) 1013 ई. में
(B) 1014 ई. में
(C) 1016 ई. में
(D) 1017 ई. में
(B) 1014 ई. में
प्रदेश का थानेश्वर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी था ?
(A) हर्षवर्धन
(B) कनिष्क
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) अशोक
(A) हर्षवर्धन
किस भरतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरू किया था ?
(A) सुदास
(B) भीष्म
(C) भरत
(D) अर्जुन
(A) सुदास
तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेश के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था ?
(A) टोहाना
(B) फतेहाबाद
(C) सिवानी
(D) हांसी
(B) फतेहाबाद
भगवान श्रीकृष्ण द्वारा विश्व प्रसिद्ध गीता का उपदेश हरियाणा में किस स्थान पर दिया गया था ?
(A) रेवाड़ी
(B) पानीपत
(C) कुरुक्षेत्र
(D) पेहवा
(C) कुरुक्षेत्र
सन् 1809-10 में समस्त हरियाणा किसके अधिकार में था ?
(A) मराठों के
(B) अंग्रेजों के
(C) मुगलों के
(D) सतनामियों के
(B) अंग्रेजों के
हरियाणा के किस स्थान को जार्ज टॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था ?
(A) रानिया
(B) बहरामपुर
(C) हांसी का दुर्ग
(D) टोहाना
(C) हांसी का दुर्ग
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments