निम्नलिखित में से हरियाणा के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था ?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) फतेहाबाद
(D) सभी पर
(D) सभी पर
मुग़ल-काल में इस प्रदेश में जनपदों का स्थान किसने लिया था ?
(A) गण संघ ने
(B) पंचायत ने
(C) खापों ने
(D) गण-व्यवस्था ने
(C) खापों ने
विमुक्त जाति के बच्चों के लिए प्रदेश में किस स्थान पर छात्रावास खोला गया है ?
(A) रोहतक
(B) गुड़गांव
(C) फरीदाबाद
(D) जीन्द
(D) जीन्द
प्राचीन काल में बहादुरगढ़ नामक नगर किस नाम से जाना जाता था ?
(A) शफीराबाद
(B) बलरामगढ
(C) बहावलगढ़
(D) शरफाबाद
(D) शरफाबाद
बल्लभगढ़ नामक नगर प्रदेश के किस जिले के अंतर्गत आता है ?
(A) फरीदाबाद
(B) करनाल
(C) गुरुग्राम
(D) रोहतक
(A) फरीदाबाद
पलवल को जिले का दर्जा किस वर्ष मिला ?
(A) 2006 में
(B) 2005 में
(C) 2008 में
(D) 2007 में
(C) 2008 में
हरियाणा का ऐसा कौन सा जिला है जिसका जिला मुख्यालय नारलौन नगर में स्थित है ?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) महेंद्रगढ़
(D) फरीदाबाद
(C) महेंद्रगढ़
1858 ई. में हरियाणा का कौन सा जिला पंजाब प्रान्त में सम्मिलित कर दिया गया था ?
(A) गुरुग्राम
(B) फरीदाबाद
(C) महेंद्रगढ़
(D) हिसार
(A) गुरुग्राम
करनाल जिले के अमीन नामक गांव में निम्लिखित में से कौन सा प्राचीन मंदिर स्थित है ?
(A) पंचवटी मंदिर
(B) दाऊ जी का मंदिर
(C) अदिति का मंदिर
(D) शिव मंदिर
(C) अदिति का मंदिर
नारनौल नगर में स्थित चामुण्डा देवी के मंदिर का निर्माण व जीर्णाद्वार किसके द्वारा करवाया गया था ?
(A) राजा दिलीप द्वारा
(B) पांडवों द्वारा
(C) राजा नूनकरण द्वारा
(D) राजा परीक्षित द्वारा
(C) राजा नूनकरण द्वारा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments