तैमूर लंग ने दिल्ली पर आक्रमण कब किया था ?
(A) 1388 ई. में
(B) 1386 ई. में
(C) 1398 ई. में
(D) 1393 ई. में
(C) 1398 ई. में
निम्न में से लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) इब्राहीम लोदी
(B) सिंकदर लोदी
(C) बहलोल लोदी
(D) इनमें से कोई भी नहीं
(C) बहलोल लोदी
दिल्ली में इंद्रप्रस्थ के खंडहरों पर दीन पनाह नगर किसने बसाया था ?
(A) इब्राहीम लोदी
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) बाबर
(B) हुमायूं
किस मुगल शासक ने जजिया-कर को समाप्त किया ?
(A) नादिरशाह
(B) शाहजहां
(C) अकबर
(D) जहांगीर
(C) अकबर
निम्न में किसने दिल्ली व आगरा को जीतकर विक्रमादित्य की उपाधि धारण की ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) आदिलशाह
(C) हुमायूं
(D) हेमू
(D) हेमू
दिल्ली में किस मुगल शासक द्वारा जामा मस्जिद का निर्माण करवाया गया था ?
(A) बाबर
(B) शाहजहां
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
(B) शाहजहां
निम्न में से कौन-सा अंग्रेजी समाचार-पत्र नहीं है ?
(A) द इंडियन एक्सप्रेस
(B) द हिन्दुस्तान टाइम्स
(C) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(D) नवभारत टाइम्स
(D) नवभारत टाइम्स
निम्न में से किसको पहले आल इंडिया वार मेमोरियल के नाम से जाना जाता था ?
(A) तीन मूर्ति भवन को
(B) लुटियंस जोन को
(C) संसद भवन को
(D) इंडिया गेट को
(D) इंडिया गेट को
में तराइन का युद्ध मोहम्मद गोरी और किसके बीच हुआ था ?
(A) विग्रहराज
(B) जयपाल
(C) जयचन्द
(D) पृथ्वीराज चौहान
(D) पृथ्वीराज चौहान
‘आदर्श उत्पादन’ की संकल्पना को किसने आर्थिक कल्याण का सूचक माना है?
(A) हिक्स
(B) केल्डॉर
(C) पैरेटो
(D) पीगू
(D) पीगू
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments