इनमे से किस राज्य सरकार ने संचार सुपर एक्सप्रेस का निर्माण करने की घोषणा की है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) झारखण्ड
(C) राजस्थान
(D) मणिपुर
(A) महाराष्ट्र
दिल्ली की राजकीय भाषा है ?
(A) उर्दू
(B) पंजाबी
(C) हिन्दी
(D) अंग्रेजी
(C) हिन्दी
दिल्ली का राजकीय पक्षी कौन-सा है ?
(A) गौरैया
(B) हंस
(C) तीतर
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) गौरैया
दिल्ली के पूर्व में कौन-सा राज्य है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
दिल्ली के किस महान शासक को राय पिथौरा भी कहा था ?
(A) अन्ना जी चौहान को
(B) पृथ्वीराज चौहान को
(C) अनंगपाल द्वितीय को
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) पृथ्वीराज चौहान को
मुगल शासक बाबर ने दिल्ली की सत्ता पर अधिकार किया था ?
(A) 1526 ई. में
(B) 1564 ई. में
(C) 1497 ई. में
(D) 1459 ई. में
(A) 1526 ई. में
दिल्ली के शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के बाद गद्दी पर कौन बैठा ?
(A) बलबन
(B) रजिया सुल्तान
(C) आरामशाह
(D) इल्तुतमिश
(C) आरामशाह
कुतुबमीनार का निर्माण पूरा किस शासक ने करवाया था ?
(A) बाबर ने
(B) अल्तमश ने
(C) अलाउद्दीन मसूद ने
(D) रजिया सुल्तान ने
(B) अल्तमश ने
तुगलक वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) सुल्तान महमूद
(D) मुहम्मद तुगलक
(A) गयासुद्दीन तुगलक
निम्न में से किस शासक ने सोने-चांदी के बदले तांबे के सिक्के चलाए थे ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी ने
(B) बलबन ने
(C) रजिया सुल्ताना ने
(D) मुहम्मद तुगलक ने
(D) मुहम्मद तुगलक ने
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments