
जैन धर्म के प्रवर्तक माने जाते हैं ?
(A) गौतम बुद्ध
(B) ऋषभदेव
(C) महावीर स्वामी
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) महावीर स्वामी
बौद्ध धर्म के प्रवर्तक हैं ?
(A) गौतम बुद्ध
(B) पाश्र्वनाथ
(C) ऋषभदेव
(D) महावीर स्वामी
(A) गौतम बुद्ध
पारसी धर्म के संस्थापक हैं ?
(A) लाओत्से
(B) मिकादो
(C) जोरोस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) जोरोस्टर
शिन्तो धर्म किसके अनुयायियों का धर्म है ?
(A) लाओत्से
(B) मिकादो
(C) जोरोस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) मिकादो
नेपाल में गंडक नदी को किस नाम से पुकारा जाता है ?
(A) त्रिशुल नदी
(B) काली गंड़क नदी
(C) नारायणी नदी
(D) कृष्णा नदी
(C) नारायणी नदी
चौक पूरना भारत के किस क्षेत्र की लोक कला है ?
(A) उ. प्रदेश
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
(A) उ. प्रदेश
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर थे ?
(A) ऋषभदेव
(B) महावीर
(C) नेमिनाथ
(D) पार्श्वनाथ
(A) ऋषभदेव
जैन तीर्थंकरों के कर्म में अंतिम कौन थे ?
(A) पार्श्वनाथ
(B) मणिसुब्रत
(C) महावीर
(D) ऋषभदेव
(C) महावीर
जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) महावीर
(B) पार्श्वनाथ
(C) नेमिनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) महावीर
एलोरा में गुफाएं और शैलकृत मंदिर हैं ?
(A) बौद्ध और हिंदी
(B) हिन्दू और जैन
(C) हिन्दू बौद्ध और जैन
(D) बौद्ध और जैन
(C) हिन्दू बौद्ध और जैन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments