कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माता कौन है ?
(A) राजेंद्र चोल
(B) नरसिंह देव द्वितीय
(C) कृष्णदेव राय
(D) राजराज प्रथम
(B) नरसिंह देव द्वितीय
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर किसने बनाया ?
(A) अर्जुन देव
(B) तेग बहादुर
(C) हरगोविंद
(D) रामदास
(A) अर्जुन देव
मन्दिरों की उत्तरी शैली किस नाम से जानी जाती है ?
(A) द्रविड़
(B) बेसर
(C) नागर
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) नागर
दक्षिणेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) मैसूर
(C) चेन्नई
(D) हैदराबाद
(A) कोलकाता
लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ?
(A) ययाति केसरी ने
(B) प्रताप रुद्रदेव ने
(C) नरसिंहदेव द्वितीय ने
(D) लालतेन्दु केसरी ने
(A) ययाति केसरी ने
मौनाक्षी मंदिर कहाँ अवस्थित है ?
(A) कांचीपुरम में
(B) खजुराहो में
(C) मदुरै में
(D) तिरुपति में
(C) मदुरै में
अढ़ाई दिन का झोपड़ा का निर्माण किसने कराया ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) बलबन
(C) इल्तुतमिश
(D) रजिया सुल्तान
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
बाड़ौली के मंदिर किस मंदिर शैली से संबंधित है ?
(A) नागर
(B) पंचायतन
(C) बेसर
(D) द्रविड़
(C) बेसर
श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने कराया था ?
(A) खारवेल
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अमोघवर्ष
(D) चामुण्ड राय
(D) चामुण्ड राय
कौन-सा वृहद मंदिर के प्रारम्भिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन के राजीकल के दौरान हुए ?
(A) अंकोरवाद मंदिर
(B) बाटुकेब्ज मंदिर
(C) कामसंख्या मंदिर
(D) श्री मरियम्मन मंदिर
(A) अंकोरवाद मंदिर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments