Electronics GK Quiz - 937


चालक के आस-पास चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात करेंगे ?
  
    (A) कार्क स्क्रू के नियम द्वारा
    (B) बाऍं हाथ के नियम द्वारा
    (C) दाऍं हाथ के नियम द्वारा
    (D) फैराडॆ के नियम द्वारा

(D) फैराडॆ के नियम द्वारा

अर्थ का प्रतिरोध होता है ?
  
    (A) छोटे पावर स्टेशनों पर 2.0Ω
    (B) मेजर पावर स्टेशनों पर 1.0Ω
    (C) बडॆ पावर स्टेशनों पर 0.5Ω
    (D) उपयुक्त सभी

(C) बडॆ पावर स्टेशनों पर 0.5Ω

इन्टरपोल के कनेक्शन किए जाते हैं ?
  
    (A) आर्मेचर के श्रेणीक्रम में
    (B) शन्ट वाइण्डिंग के श्रेणीक्रम में
    (C) भार के श्रेणीक्रम में
    (D) उपयुक्त सभी

(A) आर्मेचर के श्रेणीक्रम में

लम्बी संचरण लाइन को फीड करने के लिए सबसे उपयुक्त जनरेटर है
  

    (A) अंडर कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
    (B) फ्लैट कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
    (C) ओवर कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
    (D) डिफ्रन्शियल कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर

(A) अंडर कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर

एक 20HP 200V दिष्ट धारा मोटर की पूर्ण भार धारा लगभग होगी ?
  
    (A) 35A
    (B) 60A
    (C) 80A
    (D) 100A

(A) 35A

कम्पाउण्ड मोटर में सबसे कम प्रतिरोध होता है ?
  
    (A) शण्ट वाइण्डिंग का
    (B) आर्मेचर का
    (C) सिरीज वाइन्डिंग का
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) आर्मेचर का

इन्टरपोल प्रयुक्त करने से
  
    (A) कम्यूटेटर पर स्पार्किंग कम हो जाती है
    (B) काउन्टर e.m.f. कम होता है
    (C) मोटर की स्पीड बढती है
    (D) आर्मेचर धारा dc में परिवर्तित की जाती है

(A) कम्यूटेटर पर स्पार्किंग कम हो जाती है

यदि एक चलती हुई शण्ट मोटर की फील्ड वाइण्डिंग अचानक टूट जाती है तब ?
  
    (A) यह स्पार्क देने लगती है
    (B) इसकी स्पीड कम हो जाती है
    (C) इसकी स्पीड अत्यधिक उच्च हो जाती है
    (D) यह तुरन्त रूक जाती है

(C) इसकी स्पीड अत्यधिक उच्च हो जाती है

किसी कुण्डली का Q घटक बढाने पर ?
  
    (A) पावर फैक्टर अपरिवर्तित रहता है
    (B) पावर फैक्टर घटता है
    (C) पावर फैक्टर बढता है
    (D) पावर क्षय बढ अथवा घट सकता है

(B) पावर फैक्टर घटता है

स्टार कनेक्शन में लाइन वोल्टेज फेज करण्ट से रहती है ?
  
    (A) 90॰
    (B) 30॰
    (C) 120॰
    (D) उपयुक्त सभी

(B) 30॰


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments