Electronics GK Quiz - 912


मर्करी दि टकारी में आर्क वोल्टपात निर्भर करता है ?
  
    (A) आर्क के ताप पर
    (B) आर्क की लम्बाई पर
    (C) पारे की शुद्धता पर
    (D) उपर्युक्त सभी पर

(B) आर्क की लम्बाई पर

निम्न में से किस मोटर को पश्चगामी अथवा अग्रगामी शक्ति गुणक पर सरलता से प्रचलित किया जा सकता है ?
  
    (A) तुल्यकाली मोटर
    (B) पिंजरा प्रारूपी मोटर
    (C) स्लिप-रिंग प्रेरण मोटर
    (D) उपर्युक्त सभी

(A) तुल्यकाली मोटर

टंगस्टन तन्तु लैम्प की निर्गत निर्भर करती है ?
  
    (A) लैम्प के आकर पर कांच
    (B) तन्तु के ताप पर
    (C) बल्ब के आकर पर
    (D) उपर्युक्त सभी पर

(B) तन्तु के ताप पर

मनुष्य शरीर के लिए घातक धारा है ?
  

    (A) 1 mA
    (B) 1 A
    (C) 50 mA
    (D) 30 mA

(C) 50 mA

रिलेक्टेन्स की इकाई है ?
  
    (A) एम्पियर टर्न
    (B) एम्पियर टर्न।/वेबर
    (C) वेबर
    (D) इनमें से कोई नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

हिस्टेरिसिस लूप का क्षेत्रफल पदार्थ के किस गन की माप है ?
  
    (A) चुम्बकशीलता
    (B) विद्युतशीलता
    (C) प्रतिचक्र में व्यय ऊर्जा
    (D) चुंबकीय फ्लक्स

(C) प्रतिचक्र में व्यय ऊर्जा

फ्यूज वायर बनाया जाता है ?
  
    (A) लैड व टिन का
    (B) ताँबा व टिन का
    (C) ताँबा व जिंक का
    (D) जस्ता व टिन का

(B) ताँबा व टिन का

ट्रांसमिशन लाइन डिस्ट्रीब्यूशन लाइन और कंडेंसर में दो चालकों के मध्य इंसुलेटर की तरह प्रयोग में लेते हैं ?
  
    (A) शु क वायु
    (B) स्लेट
    (C) बैकेलाइट
    (D) माइका नाइट

(B) स्लेट

चालक का वह गुण जो धारा के बढ़ने में सहायक होता है कहलाता है ?
  
    (A) प्रवेश्यता
    (B) प्रतिबाधा
    (C) चालकता
    (D) उपर्युक्त

(C) चालकता

इलेक्ट्रॉन में होता है ?
  
    (A) ऋणात्मक आवेश
    (B) धनात्मक आवेश
    (C) आवेश रहित
    (D) उपर्युक्त सभी

(A) ऋणात्मक आवेश


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments