Electronics GK Quiz - 911


न्यूक्लियर पावर प्लांट में न्यूक्लियर के टूटने की क्रिया को कहते हैं ?
  
    (A) फिशन
    (B) फ्यूजन
    (C) इमीशन
    (D) उपर्युक्त सभी

(A) फिशन

सैकण्डरी विद्युत यंत्र होते हैं ?
  
    (A) कंट्रोलिंग टार्क वाले
    (B) डिफ्लैक्टिंग टॉक वाले
    (C) डैम्पिंग टॉक वाले
    (D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

रेफ्रीजरेटरों में लगने वाले रिले होती है ?
  
    (A) साधारण स्विच द्वारा
    (B) नॉन-मैग्नेटिक
    (C) मैग्नेटिक टाइप
    (D) उपर्युक्त सभी

(C) मैग्नेटिक टाइप

निम्न में से किस हीटिंग विधि में पावर फैक्टर उच्चतम होता है ?
  

    (A) इंडक्शन हीटिंग
    (B) आर्क हीटिंग
    (C) डाइलैक्ट्रिक हीटिंग
    (D) प्रतिरोध हीटिंग

(D) प्रतिरोध हीटिंग

निम्न में से किस परीक्षण द्वारा ट्रांसफॉर्मर ला नियमन एवं दक्षता बिना भार दिए ज्ञात की जाती है ?
  
    (A) लघु परिपथ परीक्षण
    (B) खुला परिपथ परीक्षण
    (C) सम्पनर परीक्षण
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) सम्पनर परीक्षण

ट्रांसफॉर्मर का शक्ति गुणक ?
  
    (A) सदैव 0.8 रहता है
    (B) सदैव इकाई होता है
    (C) भार के शक्ति गुणक पर निर्भर करता है
    (D) सदैव पश्चगामी होती है

(C) भार के शक्ति गुणक पर निर्भर करता है

ट्रांसफॉर्मर के ब्रीदर में प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन ?
  
    (A) जल
    (B) सिलिका जैल
    (C) सोडियम क्लोराइड
    (D) खनिज तेल

(B) सिलिका जैल

शिरोपरी लाइन में खम्भे काम में लेते हैं ?
  
    (A) पाइप टाइप खम्भे
    (B) टॉवर
    (C) लकड़ी के खम्भे
    (D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

कीरोना हानि से संरचना लाइन की ?
  
    (A) धारा अधिक हो जाती है
    (B) दक्षता अधिक हो जाती है
    (C) वोल्टता कम हो जाती है
    (D) दक्षता कम हो जाती है

(D) दक्षता कम हो जाती है

दो खंभों के बीच की दूरी को कहते हैं ?
  
    (A) स्पेन
    (B) संग
    (C) बैडिंग
    (D) उपर्युक्त सभी

(A) स्पेन


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments