Electronics GK Quiz - 909


वेव वाइंडिंग में समांतर रास्ते होते हैं ?
  
    (A) एक
    (B) दो
    (C) तीन
    (D) चार

(B) दो

बिजली के प्रकाश स्त्रोत से ल्यूमिनेशन की जा सकती है ?
  
    (A) सेमी डायरेक्ट
    (B) इन्डायरेक्ट लाइटिंग
    (C) डायरेक्ट लाइटिंग
    (D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

कुण्डली का वह अंश जो स्टेटर कोड से बाहर रहता है कहलाता है ?
  
    (A) अनुपयोगी पदार्थ
    (B) निष्क्रिय पाश्र्व
    (C) सक्रिय पाश्र्व
    (D) कुण्डली तार

(B) निष्क्रिय पाश्र्व

अपकेंद्रीय स्विच खुला होने का अर्थ है कि ?
  

    (A) वाइण्डिंग शॉर्ट है
    (B) स्विच शॉर्ट है
    (C) वाइण्डिंग ग्राउण्डेड है
    (D) वाइण्डिंग ओपन है

(D) वाइण्डिंग ओपन है

सिंगल फेज व थ्री फेज पावर फैक्टर मीटर किस टाइप के होते हैं ?
  
    (A) इलेक्ट्रोडायनेमिक
    (B) इण्डक्शन
    (C) थर्मोकपल टाइप
    (D) ये सभी

(A) इलेक्ट्रोडायनेमिक

मूविंग क्वायल विद्युत यंत्र में डैम्पिंग की जाती है ?
  
    (A) एड़ी करंट द्वारा
    (B) वायु द्वारा
    (C) तरल पदार्थ द्वारा
    (D) ये सभी

(A) एड़ी करंट द्वारा

प्रतिरोध तापन में प्रयुक्त एलिमेंट के पदार्थो का गुण है ?
  
    (A) उच्च प्रतिरोधकता
    (B) निम्न गलनांक
    (C) उच्च ताप गुणांक
    (D) ये सभी

(A) उच्च प्रतिरोधकता

ट्रायोड की अन्योय चालकता का मात्रक है ?
  
    (A) ओम
    (B) मोह
    (C) हेनरी
    (D) वोल्ट

(A) ओम

एम्लीफिकेशन का मात्रक है ?
  
    (A) वोल्ट
    (B) डेसीबल
    (C) एम्पीयर
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

मूविंग आयरन यंत्रों में डिफ्लेक्शन टॉर्क सीधे अनुपात में होता है ?
  
    (A) करंट के वर्ग के
    (B) करंट के वर्गमूल के
    (C) करंट के घनमूल के
    (D) उपर्युक्त सभी के

(A) करंट के वर्ग के


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments